प्रधानमंत्री से न कोई मुलाकात हुई न ही वह उनके सामने रोएः गिरिराज

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इन बातों से इंकार किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बयानों को लेकर ‘‘उनकी खिंचाई’’ की है और कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से न तो कोई मुलाकात हुई न ही वह उनके सामने रोए. संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या आज मोदी से मुलाकात के दौरान वह भावुक हो गए थे तो सिंह ने कहा, ‘‘नहीं.’’ टेलीविजन चैनलों ने पहले खबर दी थी कि पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री ने उनकी खिंचाई की थी. प्रधानमंत्री से उनकी कथित भेंट के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘कोई भेंट नहीं हुई. किसने आपसे कहा कि मैं उनसे मिला था.’’ सिंह को कल सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए लोकसभा में खेद जताने को बाध्य किया गया. कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे पर तीव्र विरोध जताया था जिसके बाद सिंह ने खेद जताया. कांग्रेस सदस्यों द्वारा उनकी टिप्पणियों को महिलाओं का अपमान बताए जाने और उनके इस्तीफे की मांग के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनसे जवाब देने को कहा जिस पर सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मतलब किसी को आहत करना नहीं था. लेकिन अगर मेरी टिप्पणी से किसी को दुख हुआ है तो मैं खेद जताता हूं.’’ यह खबर मीडिया में तब उड़ी जब उन्हें रोता हुआ देखा गया. उनके आंसू से यह अंदाजा लगा लिया गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें फटकार लगायी है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने गिरिराज को चेताया है कि आगे भविष्य में इस तरह का बयान ना दें. मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, संसदीय दल की बैठक के बाद उन्हें गलियारे में रोता हुआ देखा गया. क्या है पूरा मामला गिरिराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राजीव गांधी ने किसी काली चमड़ी वाली महिला से शादी की होती, तो कांग्रेस के लोग कभी उसे नेता स्वीकार नहीं करते. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था. इस बयान को लेकर गिरिराज को संसद में माफी मांगना पड़ा.


Create Account



Log In Your Account