विश्व विजेता भारत के खिलाड़ी अपने पत्नियों और गर्ल फ्रेंडस के साथ रह सकेंगे

रिपोर्ट: साभार

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस लिहाज से बीसीसीआई ने कड़े फैसले लेते हुए खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड रहने की इजाजत पर रोक लगा दी थी। बीसीसीआई को लगा कि टीम इंडिया के हारने के पीछे का कारण उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स के कारण क्रिकेट पर ध्यान न देना है। इसलिए बीसीसीआई ने सख्त रवैया अपनाते हुए वर्ल्ड कप में भारतीय खिला‌ड़ियों पर पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ रहने पर रोक लगा दी। जिसे खिला‌ड़ियों ने मान भी लिया। लेकिन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अच्छे खेलने के वादे के साथ बीसीसीआई थोड़ा नरम हुई और उन्होंने टीम के साथ वादा किया अगर वह नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर जाती है तो यह प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। क्योंकि अब टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इसलिए बीसीसीआई ने अपना वादा पूरा करते हुए खिलाड़ियों के साथ उनके होटल में पत्नी और गर्लफ्रेंड के रहने पर रोक हटा दी है। बीसीसीआई से मिले तोहफे के बाद कई खिला‌ड़ियों की पत्नियां मेलबर्न पहुंच चुकी है। भारत गुरुवार को मेलबर्न में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा। इसलिए सोमवार को टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची। खिलाड़ियों के अपने होटल पहुंचने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों की पत्नियां उनके होटल पहुंच चुकी थी। टीम इंडिया के \'गब्बर\' शिखर धवन की पत्नी आयशा मेलबर्न पहुंच चुकी है। हालांकि आयशा की मां ऑस्ट्रेलिया में ही रहती है इस‌लिए वह वर्ल्ड कप के दौरान शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया में थी लेकिन धवन के साथ उनके होटल में नहीं ठह‌री थी। वहीं, दूसरी ओर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती भी बिन्नी के सा‌थ होटल में ठहरी है। मयंती वर्ल्ड कप कमेंटरी टीम में सदस्य है। उम्मीद है कि बाकी खिलाड़ियों की पत्नियां और विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाए। परंतु सुनने में यह भी आ रहा है इन दिनों अनुष्का अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रही हैं।


Create Account



Log In Your Account