ग्लेन मैक्सवेल ने दी भारत को धमकी, कहा पिछला सीरिज याद रखें

रिपोर्ट: साभार

सिडनी : सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आज कहा कि भारतीय टीम को यह याद रखना चाहिए कि इन गर्मियों में वह उनकी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पायी और मेजबान टीम गत चैंपियन भारत के खिलाफ गुरुवार को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इस क्रम को बरकरार रखना चाहती है. मैक्सवेल से जब यह पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के अजेय अभियान को रोकना कितना मुश्किल होगा तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इन गर्मियों में हमने उन्हें काफी अच्छी तरह निशाना बनाया. पूरी गर्मियों में वे हमारे खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाये. उम्मीद करता हूं कि उन्हें यह अच्छी तरह याद है. मैक्सवेल ने हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम की तारीफ भी की. इस बल्लेबाज ने कहा, भारतीय टीम काफी अच्छी है. अगर वे अच्छी टीम नहीं होते तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते. हमें इस हफ्ते उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सिडनी हवाई अड्डे पर मीडिया से यह बातचीत काफी हद तक आईपीएल की तरह थी क्योंकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन पत्रकार मौजूद थे. मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा के खिलाफ खेलना अधिक मायने नहीं रखता क्योंकि राष्ट्रीय टीम में उनकी भूमिका अलग है. मैक्सवेल ने कहा, आईपीएल विश्व कप से काफी अलग है. यहां अलग दबाव और अलग स्थिति है. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर खेलता हूं और मेरे आगे पांच और बल्लेबाज हैं जिन्हें पहले बल्लेबाजी करनी है. उम्मीद करता हूं कि वे हालात का फायदा उठायेंगे. मेरा काम रणनीति को अंत में अंजाम तक पहुंचाना है. जब किसी ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि यह बराबरी का मुकाबल होगा तो मैक्सवेल ने मजाकिया लहजे में कहा, सट्टेबाज क्या कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रतिद्वंद्विता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी करार दे रहे हैं लेकिन मैक्सवेल के लिए अब भी एशेज सर्वोच्च है. टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन मैक्सवेल ने कहा कि भारत के खिलाफ हाल की श्रृंखला से अलग कोई खास रणनीति नहीं होगी. मैक्सवेल ने कल पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टीम की छह विकेट की जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया. उन्होंने ऑलराउंडर शेन वाटसन की भी जमकर तारीफ की जिन्होंने प्रतिकूल हालत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के शानदार स्पैल का डटकर सामना किया. वाटसन पर रियाज के साथ बहस के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया लेकिन मैक्सवेल ने कहा कि यह ऑलराउंडर इससे परेशान नहीं है. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल ने उम्मीद जताई कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के विकेट पर घास होगी जिससे तेजी और उछाल मिलेगा.


Create Account



Log In Your Account