दोहरा शतक जड़कर विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने मार्टिंन गुप्टिल

रिपोर्ट: साभार

मार्टिन जेम्स गुप्टिल , न्यूजीलैंड के इस 29 वर्षीय होनहार खिलाड़ी ने आज विश्वकप क्रिकेट 2015 में शानदार दोहरा शतक जड़ा. इस विश्वकप का यह दूसरा दोहरा शतक है. गुप्टिल से पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाये थे. गुप्टिल ने लगायी रनों की झड़ी गुप्टिल ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बनाये. गुप्टिल ने 163 बॉल में यह स्कोर बनाये. इस पारी में 11 छक्के और 24 चौके जमाये हैं. गुप्टिल ने 145.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये.यह गुप्टिल के कैरियर का पहला दोहरा शतक है. कैरियर मार्टिन गुप्टिल ने जनवरी वर्ष 2009 से ओडीआई कैरियर की शुरुआत की थी. गुप्टिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में सात शतक और 22 अर्धशतक बनाये हैं. हालांकि टेस्ट कैरियर में गुप्टिल ने दो शतक और 12 अर्धशतक बनाये हैं. अबतक किस-किस खिलाड़ी ने बनाया है दोहरा शतक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक रन भारत के रोहित शर्मा ने बनाया है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये हैं. उनके बाद मार्टिन गुप्टिल का नाम है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बनाये हैं. इस सूची में तीसरा नाम वीरेंद्र सहवाग का है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाये थे. सूची में चौथा नाम क्रिस गेल का है, जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाये हैं. सूची में पांचवां नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 बनाये हैं और छठा नाम सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक जड़ा था.


Create Account



Log In Your Account