भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने छह विकेट खोकर 256 रन बना लिये हैं.

रिपोर्ट: साभारः

ब्रिसबेन टेस्ट : ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम ने छह विकेट खोकर 256 रन बना लिये हैं. कल के 221 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो विकेट जल्द ही गंवा दिये. फिलहाल स्मिथ और जॉनशन क्रिज पर जमे हैं. इससे पहले गुरुवार को निचले क्रम के विकेट जल्दी गंवाने के कारण भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गयी, लेकिन उमेश यादव ने तीन विकेट जल्दी लेकर टीम को मैच में लौटा दिया. बुधवार के स्कोर चार विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी छह विकेट 97 रन पर गंवा दिये. भारतीय टीम 109.4 ओवर में 408 रन पर आउट हो गयी. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करनेवाले जोश हेजलवुड ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने खेल के दूसरे दिन पहली पारी में 52 ओवर में चार विकेट 221 रन पर गंवा दिये. दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा. रोजर्स ने बनाये 55 रन इससे पहले खेल के दूसरे दिन क्रिस रोजर्स ने 79 गेंद में 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाये. उन्होंने यादव की गेंद पर विकेट के पीछे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाया. एडीलेड टेस्ट में नाकाम रहने के बाद रोजर्स पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था. उन्होंने डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज किया. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमानेवाले वार्नर ने 28 गेंद में छह चौकों की मदद से 29 रन बनाये. नयी गेंद से ईशांत शर्मा और वरुण एरॉन को विकेट नहीं मिले. वार्नर काफी आक्रामक खेल रहे थे, लिहाजा सातवें ही ओवर में यादव को बदलाव के तौर पर लाना पड़ा. दो साल बाद पहला टेस्ट खेल रहे यादव ने न सिर्फ मैच की सबसे तेज गेंद फेंकी, बल्कि खतरनाक दिख रहे वार्नर को भी आउट किया. वार्नर पूल शॉट खेलने के प्रयास में पहली स्लिप में आर अश्विन को कैच दे बैठे. इसके बाद शेन वाटसन क्रीज पर आये जिन्होंने 29 गेंद में 25 रन बनाये. उन्होंने रोजर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे, जिसे देख कर धौनी ने 18वें ओवर में स्पिन आक्रमण आजमाया. अश्विन ने दूसरे ही ओवर में विकेट लिया. उन्होंने वाटसन को मिडऑन पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया. रोजर्स ने अपना छठा टेस्ट अर्धशतक 21वें ओवर में पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के 100 रन भी पूरे हो गये. उन्होंने स्मिथ के साथ 23 रन जोड़े, लेकिन चाय से ठीक पहले अपना विकेट गंवा बैठे. यादव ने 47 वें ओवर में शॉन मार्श को अपना तीसरा शिकार बनाया, जो 32 रन बना कर अश्विन को कैच देकर आउट हुए. यादव ने 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि अश्विन को एक विकेट मिला. भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला, जबकि उन्होंने नौ ओवर में 47 रन दे डाले. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेजलवुड के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 408 रन पर आउट कर दिया. हेजलवुड ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये जिनमें से तीन कल सुबह के सत्र में मिले. भारत ने आखिरी छह विकेट 97 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 109 . 4 ओवर में आउट हो गई.


Create Account



Log In Your Account