होली के रंग, बच्चों के संग कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना :  रंगों का त्यौहार होली को सभी अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने में जुटे हैं| कुछ ऐसा ही देखने को मिला पटना के बेली रोड के खाजपुरा स्थित कला संगम नेचर द ड्रीम्स ऑफ योर क्लास में, जहां बच्चों ने अपने फेस पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग कर नए स्वरुप में जीव-जंतु की आकृति को उकेर कर आकर्षक बना दिया।

इस मौके पर मधु चौरसिया ने बच्चों के बीच रंगों के महत्व और इसकी खास बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मन के सच्चे, सारे जग की आंखों के तारे....ये जो नन्हें फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे....सच बच्चों के साथ मस्ती और इनके लगाव को देखकर दिल जरुर झूम जाता है।

होली में रंगों का बड़ा महत्व है लेकिन रंगों पर कूची को उकेरते नन्हें हाथ जब कोई कला को प्रस्तुत करते है तो हर किसी को प्रिय लगता है।

इसमें भाग लेने वाले बच्चों में नित्या, मुबैसरा, जारा हयात, अभोर सहित अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे| 

 


Create Account



Log In Your Account