दीघा विधान सभा में बिहार जनसंवाद (वर्चुअल रैली) का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : आज दीघा विधान सभा का बिहार जन संवाद (वर्चुअल रैली) का भव्य कार्यक्रम पाटलिपुत्रा स्थित सिटी पैलेस में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं दीघा विधायक-सह-भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ0 संजीव चौरसिया थें। इस कार्यक्रम में भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष बाढ़ के विधान सभा के चुनाव प्रभारी सिताराम पांडेय के साथ-साथ भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें साथ ही साथ जूम एप्प एवं फेसबुक के माध्यम से हजारों की संख्या में भाजपा आम कार्यकर्ता जुड़े हुए थें। 
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा की आज जो पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है इससे हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए हमें अपने आप कोे सुरक्षित रखने के साथ-साथ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त खाद्यान अगले तीन माह-जुलाई-सितम्बर तक देने की बात कहीं। लाकडाउन के दौरान दीघा के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम गरीबों को की गई मदद की भी सराहना की। इस दौरान उन्होंने भारत चीन की सीमा पर शहिद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी साथ-ही साथ बिहार के उभरते कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के प्रति भी अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया ने भी अपने संबोधन में कहा की हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसे महामारी को नजरअंदाज करते हुए हमारे गरीब भाई-बहनों के बीच खाद्य समाग्री का लाकडाउन के दौरान लागातार वितरण किया जो काफी सराहनीय कार्य रहा लोगों के बीच जाकर उन्हें साबुन एवं मास्क एवं अन्य राहत समाग्री का वितरण किया।   
  

 


Create Account



Log In Your Account