इंदौर टेस्टः टीम इंडिया ने दिया दशहरे का तोहफा, न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ

रिपोर्ट: ramesh pandey

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। कीवी टीम को 321 से मात दी है। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कीवी टीम चौथे दिन के तीसरे सेशन में ढेर हो गई। चायकाल के बाद पूरी कीवी टीम ढेर हो गई और भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत की जीत के हीरो आर अश्विन रहे। अश्विन ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट हासिल किए। कीवी टीम अश्विन और जड़ेजा की फिरकी के फेर में एक बार फिर फंसकर ढेर हो गई। यह चौथा मौका है जब भारत ने किसी टीम को सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने दिया है। इससे पहले भारत ने अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1992-93 में न्यूजीलैंड को और साल 1993-94 में श्रीलंका को 3-0 के अंतर से मात दी थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2012-13 में 4-0 से मात दी थी। विराट कोहली ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। जीत के लिए 475 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने पारी के दूसरे ओवर में ही टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। लैथम ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। लेकिन वह इस आक्रामक रुख को कायम नहीं रख सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। वाटलिंग और सेंटनर ने पिच पर थोड़े होने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने इस पारी का चौथा और मैच में दसवा विकेट सेंटनर के रूप में हासिल किया। अश्विन ने सेंटनर को 14 रन पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया। कीवी टीम ने 137 रन पर अपना सातवां विकेट खोया।इसके बाद अश्विन ने अपने 11वें ओवर में दो विकेट खो दिए। 138 रन पर कीवी टीम को आठवां और नौवां झटका लगा। अश्विन ने न्यूजीलैंड के 6, रविंद्र जड़ेजा ने 2 और उमेश यादव 1 खिलाड़ी को आउट किया। चायकाल के बाद भारत को अश्विन ने कप्तान केन विलियमसन के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विलियमसन ने 33 गेंदों में 27 रन बनाए। विलियमसन को इस सीरीज में चौथी बार अश्विन ने आउट किया। इसके बाद अश्विन ने तेजी से रन बना रहे रॉस टेलर को भी 32 रन पर बोल्ट कर तीसरी सफलता दिलाई। विकेटों के गिरने का क्रम इसी तरह जारी रहा। किसी तरह 100 रन के पार पहुंची कीवी टीम को अश्विन ने चौथा झटका दिया। उन्होंने ल्युक रॉन्की को अंदर आती एक नीची गेंद पर बोल्ड कर दिया। रॉन्की केवल 5 रन बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स नीशम को जड़ेजा ने खाता भी नहीं खेलने दिया, नीशम ने पहली पारी में 71 रन बनाए थे। इसके बाद जड़ेजा ने मार्टिन गप्टिल को भी चलता कर दिया और भारत की झोली में छठवां विकेट डाल दिया। गप्टिल 29 रन बना सके। आधी कीवी टीम 23 ओवर में 103 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।


Create Account



Log In Your Account