67 साल बाद इतने शर्मनाक तरीके से आउट हुआ भारतीय कप्तान

रिपोर्ट: ramesh pandey

राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली जिस तरीके से आउट हुए ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है। आखिरी बार इस तरीके से कोई भारतीय खिलाड़ी 14 साल पहले आउट हुआ है। और इस तरह आउट होने वाले विराट 22 वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पारी के 120वें ओवर में विराट 40 रन बनाकर खेल रहे थे। लेग स्पिनर आदिल राशिद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी तीसरी गेंद पर विराट ने बैकफुट पर जाकर शॉट गेंद को पुल किया। फॉर्वर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े हसीब हमीद भी शॉट की तेजी देखकर गेंद की दिशा से दूर हट गए। बावजूद इसके विराट को अंपायर ने विकेट कीपर की अपील पर आउट करार दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बैक फुट पर जाकर शाट खेलते हुए विराट का पैर स्टंप से टकरा गया और इस दौरान एक एक गिल्ली जमीन पर गिर गई। विराट को भी इस तरह आउट होने पर निराशा हुई। विराट हिट विकेट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले 1949 में लाला अमरनाथ चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ हिट विकेट आउट हुए थे। टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद कोई बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुआ है।विराट से पहले साल 2002 में वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में हिट विकेट हुए थे। विराट के साथ एक अनोखी उपलब्धि भी इसके साथ जुड़ गई। विराट साल 2011 में इंग्लैंड के ही खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद स्पिनर ग्रेम स्वान की गेंद पर हिट विकेट हुए थे। इस तरह वह वनडे और टेस्ट को मिलाकर दो बार हिट विकेट आउट हो चुके हैं।


Create Account



Log In Your Account