मैदान पर क्रिकेटर को कहा आतंकवादी, लगा तीन साल का प्रतिबंध

रिपोर्ट: ramesh pandey

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई एक घटना ने जेंटलमेंस गेम कहे जाने वाले खेल को एक बार फिर शर्मसार किया है। होबार्ट में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दर्शक ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी हाशिम अमला को आतंकवादी तक कह दिया। इस युवक के हाथ में एक बैनर था जिस पर अमला के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं थीं। पुलिस ने तत्कास सीसीटीवी की मदद से उस युवक की पहचान की और उसे मैदान से बाहर कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी त्वरित करते हुए उस व्यक्ति पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने युवक पर तीन साल का बैन लगा दिया है। अब वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले किसी भी क्रिकेट मैच को स्टेडियम में नहीं देख पाएगा अगर वह ऐसा करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।इस विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान चारी करते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम ऐसे व्यवहार पर फौरन कार्रवाई करते हैं। विवाद पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी टिप्पणी की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि हमें घटना के बारे में पता चला, साथ ही यह भी जानकारी मिली की मैच देखने आए युवक पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। हमारा मानना है कि यह व्यवहार बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बोर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमारी टीम के साथ हुई पहली घटना नहीं है। जब भी हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाती है ऐसा व्यवहार झेलना पड़ता है।


Create Account



Log In Your Account