ये हैं इंडियन वुमंस टीम की धोनी, मैन्स टीम के कई क्रिकेटर्स हैं इनसे पीछे

रिपोर्ट: ramesh pandey

स्पोर्ट्स डेस्क.अपनी 73 रनों की धुआंधार पारी से भारत को एशिया कप जिताने वालीं इंडियन वुमंस टीम की कैप्टन मिताली राज ने आज मैन्स क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 और वनडे क्रिकेट में मिताली जिस तेजी से खेल रही हैं उसे देखकर उन्हें वुमंस टीम का एमएस धोनी कहा जाने लगा है। वनडे क्रिकेट में इतने समय में मिताली ने जो मुकाम हासिल किया है वो क्रिकेट के कई दिग्गज भी हासिल नहीं कर पाए... - मिताली ने 167 वनडे मैचों में 49.60 के एवरेज से 5407 रन बनाए हैं। - इस दौरान उन्होंने 5 सेन्चुरी और 40 हाफ सेन्चुरी लगाई हैं। - यह नहीं मिताली का वनडे क्रिकेट में 114 रन नॉटआउट टॉप स्कोर रहा है। मैच : 167, रन : 5407 टॉप स्कोर : 114 नॉटआउट 100 : 5, 50 : 40


Create Account



Log In Your Account