70वीं एशेज सीरीज के बाद लिखा जाएगा इतिहास, क्रिकेट में जुड़ेगा नया अध्याय

रिपोर्ट: ramesh pandey

2017-18 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के लिए एक-दूसरे के सामने होंगे। इस सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पास है। 1882-83 से लेकर अब तक दोनों ने अब तक 32-32 सीरीज जीती हैं। 5 सीरीज बेनतीजा रही हैं। इस बार एशेज सीरीज में पहली बार डे-नाइट टेस्ट भी खेला जाएगा। यह मैच 2 से 6 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। यह पहली बार होगा कि एशेज में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा। हालांकि असली इतिहास एशेज के बाद लिखा जाएगा। एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंज और ऑस्ट्रेलिया पहली बार त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलेंगे। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा कि टी-20 फॉर्मेट में त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। सीरीज में शामिल होने वाली तीसरी टीम न्यूजीलैंड होगी। इस सीरीज के मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 2005 में क्रिकेट इतिहास के पहला टी-20 मैच खेला था। सीरीज का आयोजन 3 फरवरी से 21 फरवरी के बीच किया जाएगा। सीरीज का फाइनल 21 फरवरी को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा। सीरीज में फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे। शुरुआती 3 मैच ऑस्ट्रेलिया और बाकी 4 मैच न्यूजीलैंड में खेले जाएंगे। यह मैच सिडनी (3 फरवरी), होबार्ट (7 फरवरी) और मेलबर्न (10 फरवरी) में खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड में वेलिंगटन (14 फरवरी), ऑकलैंड (16 फरवरी) और हैमिलटन (18 फरवरी) टी-20 मैचों की मेजबानी करेंगे।


Create Account



Log In Your Account