पटना मारवाड़ी महिला समिति ने “हैप्पी फ्रेंडशिप डे का किया आयोजन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 28 जुलाई :पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में “हैप्पी फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया| राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक थी| इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सदैव सक्रिय रहकर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया| फ्रेंडशिप डे के मौके पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दोस्ती थीम पर आधारित गेम्स, गायन, नृत्य, नाटक में स्वयं महिलाओं ने पार्टिसिपेट कर फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट किया एवं इस अद्भुत क्षण को यादगार बनाया|

इसके अतिरिक्त बेस्ट फ्रेंडशिप ड्रेस प्रतियोगिता एवं फ्रेंड्स बेस्ड स्लोगन प्रतियोगिया का भी आयोजन किया गया|

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की पूर्व अध्यक्षा मोनी गुप्ता एवं अध्यक्षा नीना मोटानी ने सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान देने के लिए मोनी त्रिपाठी को स्वर्गीय रामगोपाल मोटानी की स्मृति में “महिला गौरव सम्मान” से सम्मानित किया|

हैप्पी फ्रेंडशिप डे को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुषमा साहु ने कहा कि हमारी जिंदगी में दोस्त का बहुत महत्व है जो हमारे सुख-दुःख का सच्चा साथी होता है|

पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा नीना मोटानी ने समिति द्वारा पहली बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के इस दौर में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुटा हर व्यक्ति कही न मशीनी हो गया है और जीना ही भूल गया है| ऐसे में समिति द्वारा फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक अवसर मुहैया कराया गया जिसमें सम्मिलित महिलाओं ने अपने दोस्तों के साथ नृत्य, नाटक, गायन एवं गेम्स में पार्टिसिपेट कर खूब मस्ती की|

इस अवसर पर समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, शगुन गुप्ता, मीना कृष्णा, सुषमा गुटगुटिया, कुमुद अग्रवाल, केशरी अग्रवाल, रेनू वार्ष्णेय,माला पोद्दार, इंदु रुंगटा, सरिता मोदी कृष्णा अग्रवाल, रानी शाह, नीतू जालान , नम्रता नीतू, सुनीता सरला छाबड़ा, शोभा खेतान सहित समिति से जुड़ी अन्य महिलायें उपस्थित थी|


Create Account



Log In Your Account