सरकार ने सैनिकों की विकलांगता पेंशन में कमी की खबरों को किया खारिज

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्ली : सरकार ने बीती रात सशस्त्र बलों के विकलांगता पेंशन में कमी से जुडी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उसने तो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक 90 प्रतिशत सशस्त्र बलों के लिए उसमें उल्लेखनीय वृद्धि की है. सूत्रों ने बताया कि अधिकारी रैंक या जूनियर कमीशन अधिकारियों की विकलांगता पेंशन में 14 से 30 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. मीडिया में आ रही खबरों पर कांग्रेस की आलोचना के कुछ घंटे बाद ही सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र बलों की विकलांगता पेंशन को लेकर कई तरह की नकारात्मक खबरें आ रही हैं. सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘‘मीडिया में एक नाटकीय खबर आ रही है, जिसमें बताया गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल सेना का जवान अगर घायल हो जाता तो किस प्रकार उसकी पेंशन में कमी आ जाती हालांकि तथ्य यह है कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार युद्ध में घायल कर्मियों के पेंशन को छुआ तक नहीं गया है.\'\'


Create Account



Log In Your Account