कांग्रेस पार्टी ने त्रिपुरा और मेघालय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी की उम्मीदवारों की सूचि

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

कांग्रेस पार्टी ने त्रिपुरा और मेघालय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने त्रिपुरा से 56 उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारने का फैसला किया है, जबकि मेघालय के चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी ने 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होने हैं, वहीं मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाला जाएगा जिसके चुनावी परिणाम तीन मार्च को आएंगे।

EC के मुताबिक इन राज्यों में दो चरण में चुनाव होगा। राज्यों में वीवीपैट से चुनाव होंगे। साथ ही हर बूथ पर एक-एक ईवीएम में वीवीपैट का मिलान होगा। उम्मीदवारों के लिए चुनाव में खर्च की सीमा 20 लाख रुपये रखी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही मेघालय और त्रिपुरा का दौरा कर जनता को बीजेपी के पक्ष में गोलबंद रहने का आह्वान कर चुके हैं| 


Create Account



Log In Your Account