चुनावों में भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, CWC को भंग कर बनायी गयी है स्टीयरिंग कमेटी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली : देश में  लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए होनेवाले उपचुनावों के साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में सत्तासीन भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस ने नयी रणनीति बनाकर खाका खींच दिया है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हुर्इ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में आगामी उपचुनावों आैर राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में यह तय किया गया कि इन चुनावों के दौरान पार्टी युवाआें की बेरोजगारी, किसानों की समस्याआें आैर देश में बढ़ती बेकारी जैसे मुद्दों को जनता के समक्ष पेश किया जायेगा| 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सीडब्ल्यूसी को भंग कर 34 सदस्यीय एक स्टीयरिंग कमेटी बनायी थी, ताकि नई सीडब्ल्यूसी के गठन तक वह इसकी जगह काम कर सके. कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन पांच मार्च से पहले आयोजित किये जाने की संभावना है. पांच मार्च को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो रही है. पूर्ण अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के बारे में गुर तो सीखा रहे हें, लेकिन उन्होंने अभी तक यह नहीं कहा कि नीरव मोदी की धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार कौन है. उन्होंने इस बात को भी उठाया कि वह जो पैसा लेकर भागा है, वह पैसा जनता की गाढ़ी कमार्इ है. उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पैसा जनता की गाढ़ी कमार्इ है आैर जनता अपनी कमार्इ को बैंकों में रखती है|


Create Account



Log In Your Account