जेडीयू, कांग्रेस और भाजपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नामांकन करेंगे। इधर, बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में सत्ताधारी दल जदयू ने शनिवार की  देर शाम तक अपने दो नये उम्मीदवार खालिद अनवर और रामेश्वर महतो के रूप में तय किए। पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के साथ ही चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को विधान परिषद के लिए टिकट नहीं देने का फैसला लिया है। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा रामेश्वर महतो एवं खालिद अनवर के रूप में दो नये चेहरे होंगे।

उधर बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान का नाम फाइनल किया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति ने भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने संजय पासवान को उम्मीदवार बनाकर दलित कार्ड खेला है। संजय पासवान कई दिनों से सक्रिय राजनीति से दूर थे। वे नवादा से सांसद रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयीकी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। संजय साथ ही बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं। 


कांग्रेस की तरफ से लंबे समय तक पार्टी प्रवक्ता रहे प्रेमचंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

बताया गया कि पार्टी में कई नामों को लेकर चर्चा थी। आलाकमान से चर्चा और पार्टी में सभी की सहमति से प्रेमचंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार विधान परिषद में अभी कांग्रेस के सदस्यों की संख्या अभी दो है जो प्रेमचंद मिश्रा के जाने के बाद बढ़कर तीन हो जाएगी।

जानने के लिए पूरा विडियो देखे 

 


Create Account



Log In Your Account