नोटबंदीः संसद में हंगामा, जेटली बोले- सिर्फ TV कवरेज के लिए मुद्दा उठाया जा रहा, हिम्मत है तो चर्चा करे विपक्ष

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली. संसद में इस साल विंटर सेशन में एक दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल सकी है। नोटबंदी पर लगातार हंगामा हो रहा है। बुधवार को भी संसद शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हुआ। राज्यसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन गुलाम नबी आजाद ने कहा, \'\'देश को लाइन में लगा दिया गया है। 84 लोगों की मौत हुई है। इसकी किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी।\'\' जवाब में अरुण जेटली ने कहा, \'\'हिम्मत है तो विपक्ष चर्चा करे।\'\' नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। सरकार राजी है, पर विपक्ष वोटिंग के नियम के तहत चर्चा चाहता है। मोदी संसद में स्पीच दे सकते हैं।बीजेपी की मीटिंग में मोदी ने कहा- EVM की तरह कैशलेस सिस्टम का प्रचार होना चाहिए... - संसद में बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की भी मीटिंग हुई। - इसमें नरेंद्र मोदी ने कहा, \'\'मतदान के समय देश में ईवीएम के बारे में जैसे प्रचार होता है, ठीक उसी तरह कैशलेस सिस्टम का प्रचार होना चाहिए।\'\' - संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, \'\'एक रेजोेल्यूशन पास किया गया है, जिसमें जिस तरह से जनता ने नोटबंदी का समर्थन किया है, उसका स्वागत किया गया है।\'\' जेटली ने कहा- हिम्मत है तो चर्चा करे विपक्ष - राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा, \'\'नोटबंदी पर चर्चा हुई है, विपक्ष ने जो मांगें की, उसे हमने पूरा किया है। उन्होंने पीएम को बुलाने की मांग की। वे सदन में आए।\'\' - \'\'लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। विपक्ष सदन के जीरो ऑवर में सिर्फ टेलीविजन कवरेज के लिए मुद्दे उठाता है।\'\' - \'\'एक ही मुद्दे को हर बार जीरो ऑवर में क्यों उठाया जा रहा है? हंगामा और नारेबाजी जारी है।\'\' - इसके बाद सरकार पक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए नारेबाजी की - हिम्मत है तो चर्चा करो। अनंत कुमार ने कहा- चर्चा से भाग रहा है विपक्ष - \'\'राज्यसभा में चर्चा शुरू भी हो गई है। पीएम के आने की बात की। पीएम गए भी।\'\' - \'\'पर विपक्ष चर्चा के लिए तैयार नहीं है।\'\' - \'\'लोकसभा में वह नियम 184 के तहत चर्चा की मांग कर रहा था। नियम 193 के तहत चर्चा शुरू भी हो चुकी है। अब उन्हें चर्चा में शामिल होना चाहिए।\'\' मायावती ने कहा- तानाशाह रवैया छोड़कर फैसला वापस लें मोदी - मायावती ने कहा, \'\'जनता को परेशान किया जा रहा है। करप्शन के खिलाफ हम भी हैं, लेकिन मोदी ने इसे इज्जत का मुद्दा बना लिया है।\'\' - \'\'उन्हें फैसला वापस लेना चाहिए।\'\'


Create Account



Log In Your Account