मेरे पास मोदी के पर्सनल करप्शन की जानकारी है, मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा, मैं बोला तो उनका गुब्बारा फूटेगा :राहुल

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली. नोटबंदी पर संसद में बुधवार को भी गतिरोध जारी रहा। इस बीच, राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, \'\'मेरे पास मोदी को लेकर कुछ पर्सनल जानकारी है, जिसे मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं। लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया। मोदी को डर है कि अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। प्रधानमंत्रीजी के बारे में भ्रष्टाचार की कुछ इन्फॉर्मेशन हमारे पास है, जो वो हमें सदन में रखने नहीं दे रहे।\'\' राहुल गांधी ने कहा- मोदी डरे हुए हैं, पहली बार सरकार चर्चा को रोक रही है... - \'\'एक महीने से पूरा विपक्ष, सभी दल लोकसभा में चर्चा करना चाहते हैं। यहां हर पार्टी के प्रतिनिधि हैं। सरकार और पीएम नहीं चाहते कि हम लोकसभा में अपनी बात रखें।\'\' - \'\'पीएम डरते हैं। पीएम घबराए हुए हैं, क्योंकि उनको पता है कि मेरे पास जो जानकारी है, उससे उनका पूरा गुब्बारा फूटेगा।\'\' - \'\'हमने स्पीकर से कहा कि अपोजिशन को बोलने दे दें। राजनीतिक हक बनता है कि हमें बोलने दिया जाए।\'\' - \'\'मुझे मंजूरी नहीं दी जा रही है। सरकार से अनुरोध करूंगा कि पूरे विपक्ष को बोलने का मौका दे।\'\' - \'\'उन्होंने गरीबों के खिलाफ फैसला लिया है। उन्हें जवाब देना होगा। उन्होंने अकेले यह फैसला लिया। वे केवल पॉप कॉन्सर्ट में नहीं बोल सकते। आज ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार चर्चा को रोक रही है।\'\' टीएमसी ने कहा- सरकार को इतना घमंड क्यों है? - टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा, \'\'सरकार इतना घमंड क्यों दिखा रही है? अपोजिशन को पहले बोलने का मौका दिया जाए। पहले सरकार तैयार थी।\'\' - \'\'लेकिन फिर कहने लगे कि राहुल गांधी के बोलने के बाद लोकसभा नहीं चलेगी। बीजेपी कहने लगी कि चर्चा में पहले वे बोलेंगे। ये क्या है?\'\' - \'\'अगर सरकार हमें पहले बोलने का मौका देती है तो हम कल भी सदन चलाने के लिए तैयार हैं।\'\' बीजेपी ने कहा- लोगों को मूर्ख बनाना बंद करें राहुल - इस बीच, बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, \'\'राहुल और उनकी पार्टी ने संसद को दो महीने से ब्लॉक कर रखा है। वे राज्यसभा और लोकसभा, कहीं भी डिबेट नहीं होने दे रहे।\'\' - \'\'वे लोगों को मूर्ख बनाना बंद करें। वे सिर्फ मीडिया में बाइट देने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।\'\' - \'\'वे एक प्राइमरी स्कूल चाइल्ड की तरह एक लाइन सीख कर बोल रहे हैं। वे दो हफ्ते से हाउस रोक रखे हैं। बार-बार गोलपोस्ट चेंज कर रहे हैं।\'\'


Create Account



Log In Your Account