नोटबंदी के बाद दूसरी बार मोदी करेंगे ‘मन की बात’, 25 दिसंबर को साल का आखिरी प्रोग्राम

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी अगले रविवार को अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम \'मन की बात\' में देश को संबोधित करेंगे। यह प्रोग्राम का 27th और इस साल का आखिरी एडिशन होगा। पीएम इसके जरिए जनता से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। पिछली बार मोदी ने डिजिटल वॉलेट और कैशलेस ट्रांजेक्शन के फायदे बताए थे और युवाओं से इस कैंपेन में शामिल होने की अपील की थी। नोटबंदी के बाद दूसरी‘मन की बात’... - 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद मोदी 25 दिसंबर को दूसरी बार \'मन की बात\' करेंगे। - इसके पहले 27 नवंबर को मोदी ने नोटबंदी से जुड़ी कई छोटी, अहम और रोचक बातें शेयर की थीं। - मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के सभी केंद्रों से सुबह 11.00 बजे शुरू होता है। - इसके अगले दिन इसे क्षेत्रीय भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाता है। मन की बात के लिए दे सकते हैं सुझाव - अगली मन की बात के लिए पीएम ने कई मुद्दों और समस्याओं पर जनता से सुझाव मांगे हैं। - ये सुझाव आप फोन, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स और ऐप के जरिए पीएम ऑफिस को दे सकते हैं। - चुनिंदा और अहम सुझावों को मोदी अपने प्रोग्राम में शामिल करते हैं। 2014 से चल रहा है प्रोग्राम - मन की बात का पहला ब्रॉडकास्ट 3 अक्टूबर, 2014 को हुआ था। 2 नवंबर को दूसरे एडिशन में पीएम ने ब्लैकमनी की चर्चा की थी। - 27 जनवरी, 2015 के ‘मन की बात’ में यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा मोदी के को-होस्ट थे। दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए थे। - इसी साल 25 सिंतबर को ‘मन की बात’ मोदी ने उड़ी अटैक में शहीद हुए 18 जवानों को श्रद्धांजलि देकर बदला लेने की बात कही थी।


Create Account



Log In Your Account