मंजुलता बनी विश्व हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 संगठन को मजबूती प्रदान करने लिए विजयादशमी के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विकास दुबे ने  कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के निर्देश पर पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मंजू लता को विश्व हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया । 

विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि मंजू लता को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किए जाने के साथ-साथ झारखंड , छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र प्रदेश के सहायक प्रभारी का दायित्व भी सौपा गया है| साथ ही निर्देशित किया गया है कि इन प्रदेशों का अतिशीघ्र दौरा कर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने की दिशा में काम करें|

मंजू लता को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किए जाने के बाद विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश दुबे, राष्ट्रीय महासचिव बिक्रम सिंह बैंस, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत श्रीमाली राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रवण कुमार दुबे सहित कार्यकरणी के सभी सदस्यों ने मंजू लता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

                   


Create Account



Log In Your Account