बिहार में राक्षसराज कायम और जनता सरकार से त्रस्त : तेजस्वी यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 131वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस ने राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मौजूद नेताओं ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्दांजलि दी| इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत कई नेता शामिल हुए।

कार्यक्रम में शामिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केंद्र के साथ ही राज्य सरकार पर भी निशाना साधा| सवालिया लहजे में तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा कि एनडीए सरकार ने बिहार को अब तक क्या दिया? अगर बिहार में डबल इंजन की सरकार है तो बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? सुशासन के दावों को खोखला बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का बोलबाला है| बिहार में राक्षसराज है और जनता सरकार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि चाचा नीतीश और अफवाह मियां सुशील मोदी को अब बिहार की चिंता नहीं सिर्फ लालू परिवार की चिंता है| नीतीश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे। भाजपा से हाथ तो मिला लिए, अब देखना है मिट्टी में कब मिलेंगे। नीतीश कुमार कुर्सी के लोभ में फंसे हैं, इसलिए उन पर जूते चप्पल चल रहे हैं। नीतीश कुमार ने जिस तरह जनादेश का अपमान किया और भाजपा के साथ मिल गए, इससे बिहार की जनता नाराज है और काफी गुस्से में है। जनता पीठ में छुरा मारने वालों से सतर्क रहे।


Create Account



Log In Your Account