लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जेडीयू-भाजपा के बीच सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला हुआ तय

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का फ़ॉर्मूला तय हो गया है। मुलाकत के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जेडीयू और भाजपा बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अन्य सहयोगियों को भी सम्मानजनक सीटें मिलेंगी । 

अमित शाह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा और पहले से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाह और रामविलास पासवान हमारे साथ है और एनडीए के सभी साथियों को सम्मानजनक सीटें दी जाएगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को 2019 को लेकर बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूला पर बात हो गई है। बिहार में जेडीयू-भाजपा एक समान सीटों पर चुनाव लड़ेगी| प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के क्रम में हुई बातचीत के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के 23 जिलों के 206 प्रखंडों को पहले ही सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है और जरूरत के मुताबिक़ अन्य इलाकों को भी सुखाग्रस्त घोषित करने का प्रधानमंत्री से हमने आग्रह किया है|

अमित शाह से मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार में मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन भी थे। 

 


Create Account



Log In Your Account