नीतीश के MLA पर 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप,

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

शंखनाद डेस्क :बिहार में सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के  गोपालगंज से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर एक कंस्ट्रक्‍शन कंपनी के कार्यकारी निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। जायसवाल के अनुसार विधायक ने रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि अब मुख्‍यमंत्री कुमार के दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। हालांकि, विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल ने गोपालगंज जिले के कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय पर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई है

 बिहार में सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के  गोपालगंज से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर एक कंस्ट्रक्‍शन कंपनी के कार्यकारी निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। जायसवाल के अनुसार विधायक ने रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि अब मुख्‍यमंत्री कुमार के दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। हालांकि, विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है 
अखिलेश ने आवेदन में कहा कि 17 नवंबर, 2018 को वे राजापुर पुल के पास उदयगीरी अपार्टमेंट में थे। दोपहर 12 बजे एक फोन आया। फोन करने वाला ने परिचय दिया कि वह विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय का चालक है।  विधायक जी ने आपको आवास पर बुलाया है।

बिल्डर ने आरोप लगाया कि जब वह वहां गया तो विधायक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि सड़क बनाने के एवज में उन्हें 50 लाख रुपए दो। बिना मेरी सहमति सड़क नहीं बन सकती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि वह पहले भी विधायक को तीन बार 20-20 लाख रुपए पार्टी फंड के नाम पर दे चुका है, लेकिन डर के कारण चुप रहा। कुछ दिनों से उसका पूरा परिवार दशहत में है। इस मामले में थानाध्यक्ष निहार भूषण ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी


Create Account



Log In Your Account