मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH के वाशरूम में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बालिका गृह रेप कांड को लेकर सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर में एक महिला कैदी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला अब प्रकाश में आया है| दरअसल, सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी के साथ दो कैदियों ने कथित बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है| यह घटना मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की है| इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले की जांच करने का आदेश देते हुए कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला कैदी के साथ 14 नवंबर की रात मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) के वॉशरूम में दो कैदियों ने बलात्कार किया था| महिला कैदी को 11 नवंबर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था| महिला 14 नवंबर की रात में महिला सिपाही के देखरेख में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में शौच के लिए गई थी। उसी दौरान दो लड़कों ने नशीली दवाओं को सुंघा कर महिला के साथ गैंगरेप किया। 22 नवंबर को जब महिला इलाज कराने के बाद जेल गई तो अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। दरभंगा की रहने वाली महिला किसी मामले में सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र से वर्ष 2017 में गिरफ्तार की गयी थी | तबियत बिगड़ने पर वह महिला पुलिसकर्मियों के साथ इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी। मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नॉर्थ बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां मुजफ्फरपुर से सटे कई जिलों के मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं| 

सीतामढ़ी जेल प्रशासन ने डुमरा थाना के माध्यम से मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने को सीतामढ़ी जेल अधीक्षक का एक पत्र भेजा और मामला दर्ज कर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही। इस आवेदन पर दो लड़कों को नामजद किया गया है। जिसने महिला बंदी के साथ गैंग रेप किया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में करीब 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है| इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार सरकार को फटकार लगाई और बिहार के सभी 17 बालिका गृह की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया| 


Create Account



Log In Your Account