करियर पॉइंट भागलपुर के छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

देश भर में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में करियर पॉइंट भागलपुर के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। करियर पॉइंट भागलपुर के कई छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में 95 परसेंटाइल से ऊपर अंक लाया। करियर पॉइंट के छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ छात्रों के परिवार या संस्थान में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है बल्कि पूरा जिला गर्वान्वित महसूस कर रहा है।

करियर पॉइंट के निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि संस्थान के चार छात्रों ने 97 परसेंटाइल से ऊपर अंक प्राप्त किया वहीं अन्य कई ने 90 परसेंटाइल को पार किया। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र राज पराशर ने 97.90, दानिश ने 97.77, ऋतिक राज ने 97.75, माधव झुनझुनवाला ने 97.70 परसेंटाइल अंक लाया। साथ ही संपन्ना राजश्री ने 95.63, आलोक कुमार ने 93.40 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया तो वहीं अयाज, अर्पिता, मनीष, मिथिलेश, सौरव, सोनाली, अभिषेक, अंकुर समेत अन्य कई छात्रों ने 85 परसेंटाइल को पार किया। संस्थान के छात्रों के सफलता से अभिभूत निदेशक डॉ मधुरेंद्र कुमार ने सभी सफल छात्रों को सफलता की बधाई दी एवं उन्हें जीवन में आगे भी निरंतर सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस सफलता को देखने से प्रतीत होता है कि करियर पॉइंट इंजिनियरिंग एवं मेडिकल के लिए बिहार झारखंड के चुनिंदा संस्थानों में से एक है। साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए बिहार एवं झारखंड के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

मौके पर करियर पॉइंट के शिक्षक सत्यप्रकाश सिंह, गौरव सागर, विवेक भारती, डॉ दीपक कुमार, अमित कुमार, अमृत झा समेत अन्य लोगों ने सफल छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

 

 


Create Account



Log In Your Account