डी॰एल॰एड॰ परीक्षाफल की स्क्रूटनी हेतु BSEB ने परीक्षार्थियों को प्रदान किया अवसर

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डी॰एल॰एड॰ प्रशिक्षण सत्र 2014-16, 2015-17 एवं 2016-18 परीक्षा वर्ष 2018 के जारी परीक्षाफल की स्क्रूटनी हेतु समिति द्वारा परीक्षार्थियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत अपने किसी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए 200 रू॰ प्रति विषय शुल्क के साथ 31.01.2019 से 06.02.2019 तक की अवधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि स्क्रूटनी का आवेदन डी॰एल॰एड॰ पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष की केवल सैद्धांतिक विषयों के लिए स्वीकार किया जायेगा।  स्क्रूटनी हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.biharboard.online पर किया जायेगा, जिसको खोलने के बाद apply for scrutiny लिंक आयेगा, उसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर परीक्षार्थी द्वारा अपना रौल कोड एवं रौल अंकित करते हुये आगे की कार्यवाही की जायेगी। निर्धारित स्क्रूटनी शुल्क की राशि का ई-चालान के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2232227 पर संपर्क किया जा सकता है। ERC NTCE से मान्यता प्राप्त एवं तद्नुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त डी॰एल॰एड॰ कोर्स का संचालन करने वाले केवल राजकीय कोटि के प्रशिक्षण महाविद्यालयों के नियमित प्रशिक्षण सत्र 2017-19 के प्रशिक्षुओं के लिए डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डी॰एल॰एड॰) परीक्षा, 2019 हेतु समिति द्वारा ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी है।  इसके अनुसार बिना विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र दिनांक 02.02.2019 से 07.02.2019 के बीच भरा जायेगा। भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र का ई-चालान जमा करने की अंतिम तिथि 08.02.2019 तक है। परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षा शुल्क 1300/- रूपये निर्धारित है। 

विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र दिनांक 09.02.2019 से 11.02.2019 तक भरा जा सकता है। परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विलम्ब शुल्क 175/- रूपये प्रति 2 परीक्षार्थी है। विलम्ब शुल्क के साथ भरे गये परीक्षा आवेदन-पत्र का ई-चालान 12.02.2019 तक जमा किया जा सकता है।  परीक्षा आवेदन भरने के लिए वेबसाईट www.biharboard.online पर समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये यूजर आई॰डी॰ एवं पासवर्ड से लॉग इन करने के उपरान्त महाविद्यालय के डैश-बोर्ड पेज पर दाहिने भाग में D.EL.ED Examination 2019 का लिंक उपलब्ध रहेगा, जिसे क्लिक करने पर सादा आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा जिसे संगत महाविद्यालीय अभिलेखों से मिलान कर परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।  विदित हो कि डी॰एल॰एड॰ परीक्षा, 2019 के लिए भरे गये ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-प्रपत्र की विवरणी में सुधार समिति के पोर्टल www.biharboard.online पर दिनांक 14.02.2019 से 16.02.2019 तक किया जा सकेगा।

उक्त निर्धारित अवधि के पश्चात् त्रुटि में सुधार हेतु कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।  उपरोक्त के अनुसार D.EL.ED. Examination 2019 में सम्मिलित होने हेतु छात्र /छात्रा अपने महाविद्यालय के प्रधान से अनिवार्य रूप से निर्धारित समय तक सम्पर्क स्थापित कर अपना परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा करायेंगे। महाविद्यालय के प्रधान अभ्यर्थियों के आवेदन एवं शुल्क समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये USER ID  एवं PASSWORD  के माध्यम से निर्धारित अवधि के अन्तर्गत ऑनलाइन जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनका प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं॰: 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Create Account



Log In Your Account