BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट: शिलनिधि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के 38 जिलों में कुल 1,339 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन स्वच्छ, कदाचार मुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में पुख्ता सुरक्षा के इंतजामों के बीच सम्पन्न हुआ।

प्रथम पाली में विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए जीव विज्ञान तथा वोकेशनल कोर्स के आर॰बी॰ हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जीव विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राज्य भर में कुल 3,17,273 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। वोकेशनल कोर्स के आर॰बी॰ हिन्दी विषय में सम्मिलित होने के लिए कुल 731 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।

वही द्वितीय पाली में कला संकाय के दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है,  जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 13,473 परीक्षार्थियों ने ऑनलाईन फॉर्म भरा है। द्वितीय पाली में ही वाणिज्य संकाय के विषय की भी परीक्षा  प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 48,840 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है।

पटना जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के लिए कुल 82 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। पटना जिले में प्रथम पाली में आज जीव विज्ञान की परीक्षा में कुल 13,330 परीक्षार्थी तथा वोकेशनल कोर्स के आर॰बी॰ हिन्दी विषय में सम्मिलित होने के लिए कुल 136 परीक्षार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा था। इसी प्रकार, द्वितीय पाली के दर्शनशास्त्र विषय में 1,045 परीक्षार्थी तथा विषय में सम्मिलित होने के लिए कुल 1,248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा है।

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग आर॰ के॰ महाजन एवं आनन्द किशोर,  अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पटना जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण:-

आर॰ के॰ महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पटना स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा- राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर, राजकीय बालक प्लस-2 उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर एवं जे0 डी0 वीमेंस कॉलेज इत्यादि का औचक निरीक्षण किया गया। मॉडल परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर पर श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना भी उपस्थित थे। विदित हो कि जे॰ डी॰ वीमेंस काॅलेज, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर पटना जिला में बनाये गये 4 मॉडल परीक्षा केन्द्रों में से है, जहाँ परीक्षार्थी से लेकर वीक्षक एवं सुरक्षा कर्मी तक सभी महिलाएँ हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर अलग से हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। पटना जिले में अन्य 2 मॉडल परीक्षा केन्द्र हैं- बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल एवं गर्दनीबाग स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय।

आर॰ के॰ महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण के क्रम में सभी परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था, वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति, दण्डाधिकारियों की उपस्थिति एवं परीक्षा संचालन की व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा इस संबंध में समीक्षा भी की गयी।

निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों से उनके केन्द्र पर परीक्षा संचालन की पूरी जानकारी ली गई। साथ ही, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती एवं कदाचाररहित व्यवस्था को इसी प्रकार परीक्षा के अंत तक बरकरार रखा जाये। निदेश दिया गया कि परीक्षा के आयोजन के क्रम में सख्ती से कोई समझौता नहीं किया जाना है| यदि कोई वीक्षक, परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मी आदि कदाचार में लिप्त पाया जाता है/पाये जाते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमसंगत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि समिति के निर्देशानुसार 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है और निरीक्षण में पाया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन शांतिप्रिय, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त तरीके से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच किया जा रहा है।


Create Account



Log In Your Account