आतंकियों से कैसे निपटना है, हम बेहतर तरीके से जानते हैं, शहीद का कोई धर्म नहीं होता : जनरल देवराज अन्बु

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकवादी गतिविधियों में हुई बढ़ोत्तरी के मसले पर विपक्ष ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बीच जनरल देवराज अन्बु ने आतंकी कैंपों पर होने वाली घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा है कि दुश्मन झुंझलाहट और हताशा में इस तरह का कदम उठा रहा है| उन्होंने कहा कि जब वो सीमा पर खदेड़े जाते हैं तो बौखलाहट में सॉफ्ट जगहों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा बड़े स्तर पर आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं जो चिंता का विषय है। 

जनरल देवराज अन्बु ने शहादत पर होने वाली सियासत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम शहादत का सम्मान करते हैं और इसे कभी भी किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखते हैं। जो शहीद जवानों पर टिप्पणी करते हैं, दरअसल वह सेना के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं। गौरतलब है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस सन्दर्भ में सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि घाटी में मुसलमानों की जान जा रही है। 

जनरल देवराज अन्बु ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बढ़ते दायरे के लिए सोशल मीडिया भी जिम्मेदार है।सोशल मीडिया बड़े पैमाने पर युवाओं को गुमराह कर रहा है हमें इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। आतंकवादी संगठनों पर चर्चा करते हुए जरनल देवराज ने कहा कि वह चाहे हिजबुल मुजाहिद्दीन हो, जैश-ए-मुहम्मद हो या फिर लश्कर-ए-तैयबा। तीनों का मकसद एक ही है। तीनों में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी राज्य के खिलाफ बंदूक उठाएगा, हमारे लिए वह आतंकवादी है और आतंकियों से कैसे निपटना है, हम बेहतर तरीके से जानते हैं। 
 


Create Account



Log In Your Account