आम आदमी पार्टी का आरोप, कोरोना वायरस को लेकर पटना नगर निगम प्रशासन है बेपरवाह

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : आम आदमी पार्टी (बिहार) के प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने बताया कि पटना शहर की आबादी काफी घनी है| कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद भी साफ़-सफाई को लेकर पटना नगर निगम पूरी तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है| केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारे साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान देने को लेकर एडवाईजरी जारी कर रखी है| लोगों को बेवजह अपने घरों से निकलने पर भी रोक है| हर कोई दहशत में है| इस विकट परिस्थिति में पटना नगर निगम की निष्क्रियता, राजधानीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है| उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के दावे पटना नगर निगम के कागजों में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी-बड़ी बातों में सिमटकर रह गया है| नियमित साफ़-सफाई नहीं होने से पटनावासी सहमे हुए हैं| संसाधनों के अभाव में कोरोना वायरस रूपी महामारी से पटना नगर निगम कैसे निपटेगा लोगों के जेहन में यह सवाल कौंध रहा है|

गौरतलब है कि भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की चपेट में है| इसको लेकर देश के सभी राज्य सावधानी बरत रहे हैं| कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था रखने की भी सलाह दी है|  राज्य में 31 मार्च तक राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश भी जारी हो चुका है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर सभी नगर निकाय को आदेश दिया गया है कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें. लेकिन पटना नगर निगम कोरोना वायरस से निपटने के लिए विल्कुल तैयार नही है. सरकारी उदासीनता और संसाधनों का अभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है, जिसका खामियाजा पटनावासियों को भुगतना पड़ सकता है.

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने ई० उमा शंकर, विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति एवं युवा उपाध्यक्ष आदि मेहता के साथ पटना नगर निगम के 48, 47, 41, 42, 50, 51 सहित कई वार्डो का दौरा किया। इस क्रम में नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि निगम के पास फॉगिंग कराने का केमिकल नहीं है. इंद्रदीप ने कहा कि उन्होंने नगर आयुक्त को सूचित किया है. लेकिन अभी तक स्टॉक में केमिकल नहीं है. 

बबलू ने बताया कि बांकीपुर अंचल कार्यालय में फॉगिंग कराने वाली मशीन खड़ी है. केमिकल खत्म होने के बावजूद भी पटना नगर निगम का दावा है कि कोरोना को लेकर निगम प्रशासन सावधानी बरत रहा है. 'आप' नेताओ ने कहा, निगम प्रशासन भले ही लाख दावा कर रहा है कि शहर में फॉगिंग के साथ लारवा मारने के लिए छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन निगम प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं, क्योंकि निगम के पास फॉगिंग या लार्वा मारने वाले केमिकल का घोर अभाव है.वहीं, सफाई कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि पटना नगर निगम अपने सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर के लिए निगम सजग नही है. उनके बीच अबतक मास्क का वितरण नहीं किया गया है. 

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा ने बताया कि वार्ड 51 के चौधरी टोला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की गेट के मुहाने पर कचड़ा का अंबार लगा रहता है. स्कूल प्रशासन ने कूड़ा पॉइंट को हटाने को लेकर कई बार निगम प्रशासन से गुहार लगा चुका है. लेकिन निगम ने इस मामले को लेकर सुस्ती बरत रखी है। 


 


Create Account



Log In Your Account