30 सितंबर के बाद इनवैलिड होंगे इन बैंकों के चेक, देखिए कहीं आप भी तो नहीं इस लिस्ट में

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टे,ट बैंक ऑफ इंडिया) ने अपने पांच पूर्व एसोसिएट बैंक के ग्राहकों से नई चेक बुक के आवेदन के लिए कहा है। एसबीआई बैंक ने ग्राहकों को तुरंत प्रभाव से नई चेक बुक का आवेदन करने के लिए इसलिए कहा है क्योंंकि 30 सितम्बईर, 2017 के बाद पुराने बैंक के चेक और IFS कोड वैलिड नहीं होंगे। यानी कि दी गई तारीख के बाद इन्हें इनवैलिड करार दिया जाएगा। खुशखबरी: SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब ये हो सकता है मिनिमम बैलेंस एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन कर लें। जानकारी के लिए बता दें कि जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं। स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआई का 90 पर्सेंट हिस्सा था जबकि बीकानेर एंड जयपुर में 75.07 पर्सेंट था। त्रवणकोर में एसबीआइ की हिस्सेदारी 79.09 पर्सेंट है। एसबीआई ने नये क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है। बैंक ने इसका नाम उन्नति क्रेडिट कार्ड रखा है। पहले चार वर्षों के लिए यह सेवा पूरी तरह मुफ्त रखी गई है। अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही यहां भी उपयोग पर रिवार्ड प्वाइंट्स की सुविधा है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, कार्ड से सौ रुपए की शॉपिंग करने पर एक रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा। इन प्वाइंट्स को रीडिम करने के बदले गिफ्ट दिए जाएंगे। साथ ही इसके एक वर्ष में 50 हजार रुपए या ज्यादा खर्च करने पर 500 रुपए केशबैक की सुविधा है। यह कार्ड एसबीआई के उन ग्राहकों के लिए होगा, जिन्होंने बैंक में 25 हजार या इससे ज्यादा की एफडी करवाई है। ग्राहक एसबीआई उन्नति कार्ड का इस्तेमाल दुनियाभर के 24 मिलियन आउटलेट में कर सकते हैं, इसमें 3,25,000 आउटलेट भारत में हैं।


Create Account



Log In Your Account