भारत के चप्पे-चप्पे में Internet को आसान बनायेगी Google, रवि शंकर प्रसाद ने सुंदर पिचाई से की मुलाकात

रिपोर्ट: साभार

न्यू यॉर्क : भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को भारत में जन्मे गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने उनके साथ भारत में कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के प्रयोग तथा यांत्रिक बुद्धि के इस्तेमाल आदि के जरिये से हर जगह के व्यक्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाने और भारतीय उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी के इस्तेमाल की कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की. 

अमेरिकी यात्रा पर आये प्रसाद बुधवार को गूगल के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू मुख्यालय गये. गूगल ने एक बयान में कहा कि प्रसाद ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान भारतीय प्रयोगकर्ताओं को सशक्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई. प्रसाद को बताया गया कि गूगल की योजना पूरे भारत में लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल सरल बनाने की योजना है.

प्रसाद को भारत में हर जगह के लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान करने, भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर के परिचालन, सामाजिक लाभ के लिए यांत्रिक बुद्धि आधारित समाधान तथा नौ प्रवर्तन आधारित सोच के आधार पर शुरू की गयी इकाइयों (स्टर्टअप्स) और मझोली इकाइयों की क्षमता बढ़ाने की गूगल की योजनाओं की जानकारी दी गयी.


Create Account



Log In Your Account