4 दिन में 1249 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 5.6 लाख करोड़ रुपये

रिपोर्ट: साभार

 वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेज बिकवाली से शुक्रवार को शेयर बाजार में ब्लैक फ्राइडे जैसी स्थिति हो गयी| दोपहर में 1,127.58 अंकों की गिरावट से औंधे मुंह गिरने के बाद बाजार थोड़ी ही देर में करीब 900 अंक सुधर गया| डीएचएफएल की अगुवाई में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से यह गिरावट दर्ज की गयी. कारोबार के दौरान इसमें 1,495.60 अंकोंका  उतार चढ़ाव रहा|

डीएचएफएल 42 प्रतिशत लुढ़क गये. सेंसेक्स 279.632 अंक या 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर बंद हुआ| बाजार का 25 जुलाई के बाद यह न्यूनतम स्तर है| सेंसेक्स में यह गिरावट का यह चौथा दिन है. चार दिन में सेंसेक्स कुल 1249 अंक गिरा| इसके साथ ही बाजार में निवेशकों के 5.6 लाख करोड़ रुपये डूब गये| कमजोर धारणा के साथ बीएसइ में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,66,187.15 करोड़ रुपये घटकर 1,50,70,832 करोड़ रुपये पर पहुंच गया| सेंसेक्स में शामिल यस बैंक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और यह 28.71 प्रतिशत नीचे आया|

आरबीआइ ने बुधवार को संस्थापक सीइओ राणा कपूर का कार्यकाल कम कर दिया| निजी बैंक से जनवरी 2019 तक उनकी जगह किसी अन्य को नियुक्त करने को कहा है| निफ्टी भी शुक्रवार को 91.25 अंक की गिरावट के साथ 11,143.10 अंक पर बंद हुआ| दोनों सूचकांकों में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की गयी| सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,249.04 अंक या 3.28 प्रतिशत जबकि एनएसई निफ्टी 372.10 अंक या 3.23 प्रतिशत नीचे आया| बंबई शेयर बाजार में 2,106 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी|

शेयर में गिरावट : यस बैंक 28.71 प्रतिशत, डीएचएफएल 42 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स 2.94 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.38 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.04 प्रतिशत, इंफोसिस 1.96 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.75 प्रतिशत|


 

 


Create Account



Log In Your Account