दिवाली धमाका में पायें एक साल तक फ्री डेटा, वॉइस कॉलिंग और रिचार्ज पर 100% Cashback

रिपोर्ट: शिलनिधि

रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. एक साल के फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा वाले इस प्लान पर कंपनी ने 100 फीसदी कैशबैक ऑफर पेश किया है. Jio के दो ऑफर में से एक है 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान और दूसरा है 100% कैशबैक प्लान. रिलायंस जियो के इस प्लान की टैग लाइन रखी है- रिचार्ज करो इस दिवाली पर और पाओ फायदे अगली दिवाली तक. जियो ने यह प्लान 1699 रुपये में लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा के अलावा, हर रोज 100 एसएमएस और सभी जियो एेप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

वन ईयर प्लान 

जियो के प्रीपेड नंबर के लिए यह 1699 रुपए का प्लान है. अगर आप 1699 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो हर दिन 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल्स और 100 SMS भी मिलेंगे. हैरानी की बात है कि इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है.

जियो के मुकाबले किसी भी कंपनी का रिचार्ज प्लान इतना सस्ता नहीं है. इसके बाद दूसरा सबसे सस्ता प्लान  BSNL का है. BSNL  का यह प्लान 2000 रुपए का है. इस साल की शुरुआत की BSNL ने 999 रुपए का प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 6 महीने है. इस हिसाब से जियो का 1699 रुपए का प्लान सबसे सस्ता प्लान है.

100% कैशबैक का बोनस

अब बात करते हैं कैशबैक की. Jio ने दिवाली पर 100% कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है, ये ऑफर सिर्फ 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज प्लान पर ही वैलिड होगा. इस ऑफर में जो प्लान शामिल होंगे वो हैं- Rs.149, Rs.198, Rs.299, Rs.349, Rs. 398, Rs.399, Rs.448, Rs.449 Rs.498, Rs.509, Rs.799, Rs.999, Rs.1699, Rs.1999, Rs.4999 और Rs.9999.

कैशबैक ऑफर का फायदा आप सिर्फ तभी ले पाएंगे जब आप 18 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच रिचार्ज करते हैं. ये कैशबैक आपको jio कुपंस के तौर पर मिलेगा. इसे आप Reliance Digital और Reliance Digital Xpress Mini स्टोर पर कम से कम 5000 रुपए की खरीदारी पर ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

 


Create Account



Log In Your Account