जानिए आखिर कहां खर्च हो गये \'KBC\' में सुशील कुमार के जीते हुए पांच करोड़

रिपोर्ट: साभारः

नयी दिल्ली : महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोडपति में नायक रह चुके बिहार के सुशील कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस बार वे पैसे जीतने नहीं बल्कि पैसे की कमी के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल वर्ष 2011 में केबीसी के पांचवे सीजन में पांच करोड़ रुपये जीतनेवाले मोतिहारी निवासी सुशील कुमार के पैसे खत्म हो चुके हैं. अब उनके पास कोई नौकरी भी नहीं है. उनकी हालत खस्ता हो गयी है. एनबीटी के हवाले से मिली खबर के अनुसार कुछ समय के लिए मोतिहारी में कम्प्यूटर ऑपरेटर रह चुके सुशील कुमार इन दिनों बेरोजगार हैं. केबीसी जीतने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से ब्रांड अंबेसडर बनने का आमंत्रण मिला था. लेकिन अब उनकी हालत खराब है. केबीसी में जीत के बाद सुशील कुमार ने कहा कि वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों के लिए दिल्ली जाना चाहते थे. वहां उनका कोचिंग करने का इरादा था. लेकिन यह सपना भी उनका अधूरा रह गया है. क्या हुआ जीत का पैसा केबीसी में जीते पांच करोड़ रुपये में इनकम टैक्स कटने के बाद 3.6 करोड़ रुपये मिले. कुछ पैसा सुशील ने जर्जर पुश्तैनी मकान को बनाने और कुछ भाइयों के बिजनेस खड़ा करने में लगा दिया. कुछ पैसा बैंक में है. इसके ब्याज से परिवार का खर्च चल रहा है.


Create Account



Log In Your Account