इस्तीफे पर बोले तेजस्वी, आरजेडी विधायक दल ने मुझे नेता चुना है, पार्टी जैसा कहेगी वैसा करूंगा

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना : बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जारी सियासी संकट अभी टला नहीं है. महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दल जदयू और राजद के नेताओं की आेर से इस मामले पर सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुलायी गयी बिहार कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. इतना ही नहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की और बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब चालीस मिनट तक बातचीत भी हुई. जिसके बाद सूबे में सियासी अटकलें तेज हो गयी है. इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने अपने इस्तीफे के मुद्दे पर आज एक बार फिर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राजद विधायक दल ने उन्हें नेता चुना है और पार्टी जैसा कहेगी वे वैसा ही करेंगे. न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं. जब तेजस्वी से यह पूछा गया कि क्याम नीतीश के कहने पर इस्ती फा देंगे तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कहेगी तो इस्तीफा दूंगा. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार के साथ मुलाकात को उन्होंने सामान्यन मुलाकात बताया. उन्होंने कहा, इस संबंध में मीडिया जिस तरह की खबरें चल रही है वैसा कुछ नहीं है. सीबीआइ की ओर से दर्ज एफआइआर में नाम शामिल किये जाने पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर वे जनता को सफाई देंगे. उन्होंहने कहा कि मैं जनता के बीच जाऊंगा और सारी बात बताऊंगा. कार्यालय नहीं जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कैंप ऑफिस से ही फाइलें निपटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर हुए केस पर मीडिया से बात करता रहूंगा. इसका बिहार सरकार के कामकाज से इसका लेना-देना नहीं है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर पिछले कई दिनों से राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग चल रही है. तेजस्वी यादव तो यहां तक कह चुके हैं कि इस्तीफे की बात तो सिर्फ मीडिया की देन है. गौर हो कि रेलवे की होटल लीज मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की आेर से बीते दिनों लालू परिवार से जुड़े बारह ठिकानों पर छापे और एफआइआर के बाद तेजस्वी यादव मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार से मिले. माना जा रहा है कि बंद कमरे में करीब चालीस मिनट तक चली इस बैठक में तेजस्वी ने खुद के ऊपर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रखा. हालांकि बैठक में क्या निर्णय लिया गया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. सीबीआइ की कार्रवाई के बाद नीतीश कुमार की तेजस्वी के साथ यह पहली बैठक थी.


Create Account



Log In Your Account