बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल ने नये राशन कार्ड का किया वितरण

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

अरवल/औरंगाबाद : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल इन दिनों बिहार दौरे पर हैं| क्षेत्र भ्रमण के दौरान अरवल और औरंगाबाद में जदयू कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया| बुधवार को पटना से अरवल पहुंचे विद्यानंद विकल ने अरवल जिले के परिसदन में आयोग से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक की| इस समीक्षा बैठक में अरवल के पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी किरण कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें| अरवल परिसदन में जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर विद्यानंद विकल का स्वागत करने के पश्चात जिले की समस्याओं से अवगत कराया|

इसके अगले दिन बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष औरंगाबाद पहुंचे जहाँ राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों के बीच उन्होंने नये राशन कार्ड का वितरण किया| गौरतलब है कि राशन कार्ड विहीन परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है| अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 44 हजार से अधिक राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। 25 जून से नये राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ हो गया है और अब तक 01 लाख से अधिक राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है| सरकार ने सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है| इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका द्वारा एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0आर0एल0एम0) के माध्यम से राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया| इनमें से गैर राशन कार्डधारी चिन्हित सुयोग्य परिवारों को 1,000 रूपये की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गयी है|

स्थानीय लोगों ने विद्यानन्द विकल से अपनी समस्याओं को साझा किया| राशन कार्ड वितरण के पश्चात औरंगाबाद परिसदन में जदयू कार्यकताओं के साथ विद्यानंद विकल ने समीक्षा बैठक की| 

वही शुक्रवार को गया पहुंचे बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए| भ्रमण के क्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति के संबंध में जगह-जगह स्थानीय लोगों से विद्यानंद विकल ने जानकारी ली| गया परिसदन में समीक्षा बैठक के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से विद्यानंद विकल ने गया जिले से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा करने के बाद बैठक को संबोधित किया|


Create Account



Log In Your Account