जम्मू-कश्मीर में 95% स्टूडेंट्स ने दिया 12th का एग्जाम, 4 महीने बंद रहे थे स्कूल

रिपोर्ट: ramesh pandey

श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर में 95% बच्चे 12th बोर्ड के एग्जाम में अपीयर हुए। घाटी में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद बिगड़े हालात के चलते बीते 4 महीने से स्कूल बंद थे। इस बीच, मंगलवार से भारत-पाक सीमा पर मौजूद 174 स्कूल शुरू हो रहे हैं। लोग अलगाववादियों के स्कूल बंद का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कई स्कूलों को आग भी लगा दी गई थी। 50% सिलेबस में से पूछे जाएंगे सवाल... - बीते चार महीने से स्कूल बंद रहने के चलते सिलेबस पूरा नहीं हो पाया था। इसके चलते 50% सिलेबस में से ही सवाल पूछे जाएंगे। - 3 दिसंबर तक एक हजार सेंटर्स पर एग्जाम होंगे। - मंगलवार से ही 10th के एग्जाम भी शुरू हो रहे हैं। वहीं, भारत-पाक सीमा पर मौजूद 174 स्कूल भी खुल रहे हैं। क्या कहते हैं स्टूडेंट्स? - हायर सेकंडरी का एग्जाम देने आईं सयीफा सईद का कहना है, \"मैं स्कूटर पर एग्जाम देने आई हूं। मेरी करीब-करीब सभी क्लासमेट्स भी आई हैं। क्वेश्चन पेपर भी कठिन नहीं रहा।\" - सयीफा के पिता सैयद अल्ताफ हुसैन के मुताबिक, \"मुझे सेफ्टी को लेकर चिंता थी, क्योंकि अलगाववादी स्कूल खोले जाने का विरोध कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होने की वजह से मैं निश्चिंत हूं।\" क्या कहते हैं बोर्ड के चेयरमैन? - जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन जहूर अहमद चाट के मुताबिक, \"सोमवार को करीब 95% बच्चों ने पेपर दिए। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई।\" - \"राज्य सरकार ने घाटी में 484 एग्जाम सेंटर बनाए हैं। 6200 टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है।\" - \"करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। इनमें से 45 हजार बच्चे 12th और 55 हजार से ज्यादा बच्चे 10th के एग्जाम में बैठ रहे हैं।\" - \"कश्मीर में हालात बिगड़ने के बाद से 9 जुलाई के बाद से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके चलते 50% सिलेबस में से सवाल पूछे जाएंगे।\" जला दिए थे 26 स्कूल - बीते दिनों कश्मीर में शरारती तत्वों ने 26 स्कूलों को आग के हवाले कर दिया था। - पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा था, जबकि दो दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार हैं। इसी बीच, बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी का बयान आया था। - उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना गलत है। स्कूलों को जलाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। - मुजफ्फर एक रिटायर्ड टीचर हैं। वानी की मौत के बाद ही कश्मीर में बवाल शुरू हुआ था।


Create Account



Log In Your Account