वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर एक इंडियन, तो बॉलर्स लिस्ट में भारत का बुरा हाल

रिपोर्ट: ramesh pandey

दुबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बैट्समैन बने हुए हैं। हाल ही में जारी हुई रैंकिंग में उन्होंने 873 प्वाइंट के साथ नंबर वन की पोजिशन बरकरार रखी। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैट्समैन एबी डिविलियर्स हैं। लिस्ट में शामिल हैं ये इंडियन... - वनडे रैंकिंग में विराट के अलावा पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, ओपनर शिखर धवन और नए उपकप्तान रोहित शर्मा भी टॉप 15 बैट्समैन में शामिल हैं। - धोनी 728 प्वाइंट के साथ रैंकिंग में 12वें नंबर पर हैं, जबकि धवन (725 प्वाइंट) 13वीं और रोहित (724 प्वाइंट) 14वीं पोजिशन पर हैं। - बैटिंग लिस्ट में टॉप पर मौजूद विराट कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। इस दौरान उनके पास डेविड वॉर्नर से और ज्यादा आगे निकलने का मौका होगा। जो कि 861 प्वाइंट के साथ उनसे केवल 12 रेंटिग अंक पीछे हैं। - बैट्समैन रैंकिंग की टॉप टेन लिस्ट में साउथ अफ्रीका के चार तो वहीं न्यूजीलैंड के दो बैट्समैन हैं। जबकि इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के 1-1 बैट्समैन शामिल हैं। बॉलर्स रैंकिंग में टॉप टेन में नहीं कोई इंडियन - बॉलर्स रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 732 रेटिंग प्वाइंट के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। - बॉलर्स रैंकिंग में टॉप 15 नामों में केवल एक इंडियन ही है। फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार 608 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 13वीं पोजिशन पर हैं। इस लिस्ट में शामिल दूसरे इंडियन अक्षर पटेल हैं, जो 20वें नंबर पर हैं। टीम रैंकिंग में भारत की पोजिशन है ये - ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत के रवींद्र जडेजा 240 रेटिंग प्वाइंट के साथ 13वें स्थान पर हैं जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 353 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। - आईसीसी टीम रैंकिंग में साउथ अफ्रीका टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पोजिशन पर है जबकि टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। - भारत को अगर अपनी पोजिशन बरकरार रखनी है तो उसे श्रीलंका से पांच वनडे मैचों की सीरीज कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी होगी।


Create Account



Log In Your Account