आतंकी मसूद अजहर का नाम ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने पर चीन ने दर्ज करा

रिपोर्ट: साभार

एक तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपील करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जैश सरगना मसूद अजहर समेत अन्य आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ग्लोबल टेररिस्ट में शामिल करने और पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करें| वहीं चीन ने इस हमले पर दोहरा रुख अपनाया है|

वही दूसरी तरफ पुलवामा हमले को देखते हुए भारतीय अपील के बावजूद चाइना विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की ओर से जो ब्यान आया है उसमे कहा गया है कि आतंकी संगठनों को लिस्ट में डालने के लिए UN की 1267 कमेटी के नियम साफ हैं जिसमें यह तय किया जाता है कि किसका नाम इस लिस्ट में रखा जाए और किसका नहीं| इस जवाब से साफ है कि आतंकी मसूद अजहर का नाम ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल हो, ऐसा चीन नहीं चाहता है|

गौरतलब है कि आतंकी संगठन जैश का नाम साल 2002 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन जैश के सरगना मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र की ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में नहीं है| इसके पीछे सिर्फ चीन का हाथ है जो सुरक्षा परिषद में अपनी वीटो ताकत का इस्तेमाल कर लगातार भारत की कोशिशों की राह में रोड़े अटका रहा है| 14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे|

 


Create Account



Log In Your Account