बौखलाए पाक ने तोड़ा 15 जगहों पर सीजफायर, जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान

रिपोर्ट: सभार

Surgical Strike2 के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से 12 से 15 जगहों पर सीजफायर उल्लंघन किया गया है। मंगलवार रात से पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है। एलओसी के पास राजौरी में भारी गोलीबारी में सेना के पांच जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं। दो जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी हालत पहले से बेहतर है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और मोर्टार दागे गए। जिसकी वजह से सीमा के नजदीक गांवों में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।

भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलाबारी का सख्ती से जवाब दे रहा है। सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के पांच पोस्ट तबाह हो गए हैं जबकि कई पाक रेंजर्स घायल हुए हैं। सेना की कार्रवाई से दुश्मन को भारी नुकसान हुआ है। 

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार दोपहर बाद जम्मू, पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की थी। जम्मू की अखनूर तहसील के केरी बट्टल सेक्टर में पाक गोलाबारी में पांच नागरिक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पाक सेना ने पहले पुंछ जिले के मनकोट, बालाकोट, कृष्णा घाटी, मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की। इसके बाद राजौरी के कलाल, लाम, झंगड़, पुखर्नी, शेर मकड़ी, मिनका व दादल सेक्टर में भी गोले बरसाए। पाक सेना भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी मोर्टार दाग रही है।बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तगड़े करीब 3.30 बजे Pok और पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को निशाना बनाया था। वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लेकर अंदरूनी प्रांत खैबर पख्तुनख्वा के बालकोट में स्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए- तोएबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों को तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई में जैश का रिश्तेदार यूसुफ अजहर और उसका भाई भी मारा गया।

भारतीय वायुसेना ने 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए। इससे पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए- मोहम्मद को भारी नुकसान हुआ है। बालकोट शहर से 20 किमी दूर जंगल में एक पहाड़ी पर बने पांच सितारा रिसॉर्टनुमा उसके सबसे बड़े कैंप पर जैसे ही मिराज विमानों ने 1000 किलो के लेजर गाइडेड बम गिराए वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।वहां जैश के 325 आतंकी और 25 से 27 ट्रेनर मारे गए। यहां 500 से 700 आतंकियों के रहने के इंतजाम थे। भारत के बदले की कार्रवाई की आशंका के कारण जैश ने हाल ही में पीओके स्थित कैंपों से आतंकियों को यहां शिफ्ट किया था। रिसॉर्टनुमा कैंप में आतंकियों के लिए स्वीमिंग पुल, रसोइये व सफाईकर्मियों का भी इंतजाम था।


Create Account



Log In Your Account