ब्लैकलिस्ट होने के डर से घबराया PAK; FATF से भारत को हटाने की रखी मांग

रिपोर्ट: साभार

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान का विरोध हो रहा है| बीते दिनों लंदन में भी भारतीयों ने पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया था| अब खबर आ रही है कि विरोध से बौखलाए पाकिस्तान की आईएसआई ने खालिस्तान समर्थकों से हाथ मिला लिया है| 9 मार्च को दोपहर में लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया|

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर कई भारतीय अपने काम के लिए इकट्ठा थे| तभी खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए| पहले उन्होंने भारत विरोधी नारेबाजी की और इसके बाद खालिस्तानी और पाकिस्तान झंडे को लहराते हुए भारतीयों पर टूट पड़े| इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया और उनको पीटा|

फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स में भारत और पाकिस्तान आमने सामने आ गए हैं| बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने एफएटीएफ से कहा है कि भारत का रवैया उसके प्रति ठीक नहीं है और वह बराबर दुश्मनी बरत रहा है, इसलिए उसे संस्था की रिव्यू बॉडी से हटाया जाए| जबकि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को विश्व बिरादरी में अलग थलग करने के लिए अड़ा हुआ है|


Create Account



Log In Your Account