उत्तरप्रदेश, बिहार समेत अन्य कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

रिपोर्ट: साभार

अगले सप्ताह 26 अगस्त तक देश के कुछ हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आज 20 अगस्त तो देश तीन राज्यों ओडिशा के कुछ इलाके, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिया होने की संभावना है्।

इसके साथ ही पश्चिमी मध्यप्रदेश, कोंकण गोवा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ घंटों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्व राजस्थान, गुजरात, मराठवाड़ा और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है।

दूसरा दिन - 21 अगस्त : कोंकण गोवा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश राजस्थान, ओडिशा समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। 


तीसरा दिन - 22 अगस्त: 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

चौथा दिन - 23 अगस्त: 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

पांचवा दिन - 24 अगस्त: आज के दिन बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

छठवां दिन - 25-26 अगस्त: अगले दो दिनों तक पूर्वी भारत, उत्तर पूर्व भारत समेत हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। 


Create Account



Log In Your Account