विश्व हिन्दू महासभा द्वारा आयोजित "यज्ञ दीक्षा समारोह" में दिव्यांगों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

हरियाणा/ सोनीपत  20 अगस्त : योगमाता गुरु माँ तपेश्वरी की अध्यक्षता में इस वर्ष के श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को यज्ञ दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया| विश्व हिन्दू महासभा के तत्वावधान में आयोजित इस यज्ञ दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू महासभा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मंजू लता, गुरु माँ तपेश्वरी, पंडित श्रवण (समुद्र शास्त्र विद्द) एवं साधना सिंह के द्वारा भव्य यज्ञ, एवं श्रावण पूजा समारोह का समापन किया गया|

हरियाणा के सोनीपत स्थित कुंडली में आयोजित यज्ञ दीक्षा समारोह में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित ध्यान दीक्षा शिविर मे मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया गया| दिव्यांग शिक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर समारोह में सम्मिलित लोगों का मन मोह लिया| दिव्यांग बच्चों के जज्बें और उनका परफॉरमेंस देख हर कोई दंग रह गया| इसके पश्चात नृत्य और गायन प्रस्तुत करनेवालों को सर्टिफिकेट भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया|

विश्व हिन्दू महासभा बिहार प्रान्त की अध्यक्षा व पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मंजू लता एवं विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंडित श्रवण ने यज्ञ दीक्षा समारोह में शरीक लोगों का आभार प्रकट किया| मंजू लता ने कहा कि अगर इरादे नेक और आत्मबल मजबूत हो तो व्यक्ति अपने हर लक्ष्य को हासिल कर सकता है| उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों ने जिस बेहतरी के साथ नृत्य और गायन प्रस्तुत किया वह काबिले तारीफ़ है| मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ|

विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव समुद्र शास्त्र विद्द पंडित श्रवण ने समारोह को संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों की काफी सराहना की| उन्होंने कहा कि ध्यान दीक्षा शिविर में शामिल होनेवाले लोग मानसिक शांति की अनुभूति करेंगे| अगर नित्य दिन ध्यान योग किया जाए तो इससे लोगों का उतरोत्तर बौद्धिक विकास होगा|

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेता एवं मॉडल राकेश रोशन, समाज सेविका साक्षी शर्मा, समाज सेवक अशोक कुमार (पल्लव), मीडिया संयोजक हिमांशु, समाज सेविका पलक वर्मा,  कार्यक्रम संयोजक सह प्रभारी विश्व हिन्दू महासभा (रजि. दिल्ली NCR) बलदेव मल्होत्रा, मीडिया संयोजक सौरव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना झा सहित विश्व हिन्दू महासभा से जुड़े अन्य कई गणमान्य व्यक्ति एवं काफी तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित थें|

 

 


Create Account



Log In Your Account