पीएम मोदी ने कहा : लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही हैं ममता बनर्जी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

इसी वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में जमकर बरसे| पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर और दुर्गापुर में ममता सरकार के खिलाफ पीएम मोदी ने एक-एक कर कई प्रहार किये| पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही हैं जिससे त्रस्त होकर यहां की जनता ममता सरकार को हटाने का मन बना चुकी है|

प्रधानमन्त्री ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी धरती के रत्न थे, जिनके विचारों ने भाजपा को प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है और इस कड़ी में आज भी कई योजनाओं की शुरुआत की गई है| इन योजनाओं से सबको लाभ होने वाला है| अब यहां से आवागमन और सामान की ढुलाई में लोगों को काफी मदद मिलेगी| आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के गरीब के मुंह से मोदी का नाम निकला तो दीदी की नींद खराब हो गई. दीदी को लगने लगा कि  आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज से बीमार आदमी ठीक होगा और मोदी-मोदी का नाम लेगा तो दीदी का क्या होगा?

पीएम मोदी ने कहा कि यहां की सरकार विकास नहीं चाहती है, केंद्र सरकार के कई काम पश्चिम बंगाल में या तो शुरू ही नहीं हो पाए या धीमी गति से आगे बढ़ रहा है| आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि TMC की सरकार उन परियोजनाओं को हाथ ही नहीं लगाती जिनमें सिंडिकेट का शेयर ना हो और जहां मलाई ना मिलती हो. पश्चिम बंगाल की सरकार सबके सपनों को कुचलने में लगी है लेकिन केंद्र सरकार इन सपनों को उड़ान देने की कोशिश में लगी हुई है. पश्चिम बंगाल के लोगों को इस शानदार बजट के लिए बधाई देता हूं, सबका साथ सबका विकास क्या होता है, इस बजट में दिखाई देता है. देश में एक मांग उठ रही थी कि 5 लाख की आय को टैक्स से मुक्त किया जाए. इस मांग को पूरा करने का काम मोदी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस एक फैसले से देश के 3 करोड़ लोगों को फायदा होगा. 

इससे पहले ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया.    उन्होंने दावा किया कि वह (ममता) उनकी पार्टी को मिले लोगों के प्यार के कारण घबरा गई है. बनर्जी के गढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाते हए मोदी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कृषि कर्ज माफी के जरिए परेशान कृषक समुदाय को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.    प्रधानमंत्री ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक का भी जिक्र किया जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की मांग की गई है जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण अपने देश से भाग गए थे. अनुसूचित जाति मतुआ समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘अब मैं समझ सकता हूं कि क्यों दीदी (बनर्जी) और उनकी पार्टी हिंसा, निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल है. वह हमारे लिए आपके प्यार से घबरा गई हैं.' 

देश का सबसे शक्तिशाली नामदार परिवार भी टैक्स चोरी और धोखाध़ड़ी के केस में अदालतों के चक्कर काट रहा है. जो लोग पैसे लेकर दूसरे देश भाग गए थे. उन्हें भी वापस लेकर आया जा रहा है. जो एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे, जो चीख-चीख कर एक दूसरे को जेल भेजने की बात करते थे. आज वो गले मिल रहे हैं. मैं आपको पश्चिम बंगाल का एक और उदाहरण देता हूं. केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट पर नियंत्रण के लिए रेरा कानून बनाया लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे मानने से इनकार कर दिया. मुझे जो पानी पी पीकर कोसा जाता है, गालियां दी जाती हैं. उसकी एक ही वजह है कि मैं भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाता हूं. आलम ये है कि जांच एजेंसियों तक को पश्चिम बंगाल में घुसने से रोका जाता था. मुझे भी गुजरात में 9-9 घंटों तक बिठाया जाता था लेकिन हमने कभी किसी एजेंसी का अपमान नहीं किया. मैं विश्वास दिलाता हूं कि पश्चिम बंगाल को निजात दिलाने के लिए दिन रात काम कर रहा हूं. इतनी भारी संख्या में आने के लिए आप सबका धन्यवाद. 
 

 


Create Account



Log In Your Account