महात्मा गाँधी सेतु के समानान्तर बनने वाले पुल का कार्यादेश इसी वित्तीय वर्ष में

रिपोर्ट: स्नेहा

विक्रशीला सेतु के समानान्तरण नये पुल के निर्माण हेतु सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी की जायेंगी 

मधेपुरा जिला में कोशी नदी पर फुलौत पुल की निविदा शीघ्र आमंत्रित होगी

पटना रिंग रोड में शेरपुर-दिघवारा के बीच गंगा नदी पर बनेगा 6 लेन पुल
एन0एच0 83 का तीन पैकेजों में शीघ्र होगा कार्य प्रारम्भ

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ के निर्माण एवं विस्तार से संबंधित योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया है ताकि इसे ससमय पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। श्री यादव आज यहाँ राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ की क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, विशेष सचिव दिवेश सेहरा, अभियंता प्रमुख भवानी नन्दन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
    श्री यादव ने बताया कि 2900 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर महात्मा गाँधी सेतु के समानान्तर बनने वाले पुल की निविदा आमंत्रित है। माह फरवरी, 2020 में ही निविदा निष्पादित कर इस वित्तीय वर्ष में ही कार्यादेश निर्गत करने का निदेश दिया गया है। मधेपुरा जिला में कोशी नदी पर 1500 करोड़ की लागत से बनने वाले फुलौत पुल का निविदा इसी वित्तीय वर्ष में आमंत्रित करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त विक्रमशीला सेतु के समानान्तर नये पुल के निर्माण की स्वीकृति हेतु सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूर्ण करते हुए अप्रैल, 2020 तक योजना की स्वीकृति मंत्रालय से प्राप्त किए जाने का भी निदेश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया।
    श्री यादव ने बताया कि पूर्णियाँ-नरेनपुर (एन0एच0-131ए), बख्तियारपुर-रजौली (एन0एच0-31) एवं आरा-मोहनियाँ (एन0एच0-30) के 4-लेनिंग कार्य की निविदा इसी वित्तीय वर्ष में आमंत्रित करने का निदेश दिया गया है। इसके अतिरिक्त पटना रिंग रोड में शेरपुर-दिघवारा के बीच गंगा नदी पर 6 लेन पुल तथा कन्हौली-रामनगर पथ के 4-लेनिंग कार्य के क्च्त् की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर करते हुए इसका निविदा शीघ्र निर्गत किए जाने का निदेश दिया गया।
    श्री यादव ने बताया कि पटना-गया-डोभी पथ के पुनर्निर्माण हेतु तीन पैकेज में निविदा प्राप्त कर ली गई है। इसी माह निविदा निष्पादित कर कार्यादेश निर्गत करने का निदेश दिया गया है। साथ हीं बेलागंज-चाकंद-गया-डोभी पथांश को अगले 15 दिनों के अन्दर पॉटलेस कर सुगम यातायात योग्य बनाने का निदेश दिया गया। विष्णुपुरा-भैरोपुर-निजामत पथांश का निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के साथ ही इस परियोजना के अवशेष कार्यो को जून, 2020 तक हर-हाल में पूर्ण करने का निदेश दिया गया।


Create Account



Log In Your Account