नागरिकता संशोधन बिल से लाखों शरणार्थियों को आजादी का होगा एहसास: सुशील मोदी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल को लोकहित में बताते हुए कहा है कि इससे लाखो शरणार्थियों को आजादी का एहसास होगा| उन्होंने कहा कि लोकसभा से पारित होने के बाद यह विधेयक राज्यसभा से भी पारित होगा| अपने ट्विटर हैंडल में सुशील मोदी ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में कुछ यूँ लिखा .....

1. पड़ोसी देशों में धर्म के आधार पर प्रतीड़ित लोगों को भारत में शरण दी गई और अब उन्हें नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन बिल लाया गया। जद-यू, बीजद, शिवसेना, वाइएसआर कांग्रेस सहित जिन दलों ने इस विधेयक की मूल भावना को घरेलू राजनीति से ऊपर उठ कर समझा, उन सबके समर्थन से बिल लोकसभा में पारित हुआ। राज्य सभा से भी यह बिल पास होगा, जिससे लाखों शरणार्थियों को आजादी का एहसास होगा। 

2. गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नागरिकता संशोधन बिल न तो संविधान की किसी धारा का उल्लंघन करता है, न भारत में किसी धर्म के खिलाफ है। पड़ोसी देश के मुसलमान भी वैधानिक तरीके से भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बावजूद देश में तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है। जो लोग मुसलमानों को भाजपा से डराकर अब तक उनके वोट ले रहे थे, वे अब इस बिल के बहाने उन्हें बेवजह डराने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस और राजद ने  "डराओ, तनाव फैलाओ और राज करो" की नीति के चलते जैसे राम मंदिर का विरोध किया था, उसी नीयत से वे कैब का भी विरोध कर रहे हैं।

3. भारत में जो दल अल्पसंख्यकों के पैरोकार बनते हैं, उन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे मुसलिम देशों में हिंदू,ईसाई, सिख, पारसी और बौद्ध अल्पसंख्यकों पर लगातार होने वाले अत्याचारों पर कभी आवाज क्यों नहीं उठायी?  क्या इनका अल्पसंख्यक-प्रेम केवल भारत के सिर्फ एक समुदाय के लिए उमड़ता है? 


Create Account



Log In Your Account