21 दिसंबर से मात्र 1500 रूपये में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण का लुत्फ़ उठाए

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के पर्यटन सीज़न का औपचारिक शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार वासियों के लिए सरकार ने नए इको टूरिज्म पैकेज का एलान किया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा बिहार राज्य पर्यटन निगम की ओर से शुरू किए गए पैकेज के अन्तर्गत सैलानी सस्ते दर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आने-जाने, एक रात और दो दिन ठहरने तथा जलपान-भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी| वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई बस सेवा शुरू की है. 21 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को मात्र 1500 रुपए में अब पर्यटक वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व की यात्रा कर वीटीआर का वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य, स्वच्छंद विचरण करते बाघ, हिरण, गैंडा, जंगल के घास के मैदानों में कुलाचे भरते हिरनों के झुंड को देखने का लुत्फ़ उठा सकते हैं|

शुक्रवार को व्याघ्र संरक्षण न्यास की बैठक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में उनके सचिवालय में हुई. बैठक में वीटीआर (वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व) बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया. सैलानियों को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भ्रमण के दौरान जंगल सफारी से भ्रमण, गंडक नदी में नौकायन, हाथी शेड का भ्रमण,कौलेश्वर झूला से केनोपी वाक का आनंद, जंगल ट्रैकिंग एवं साइकिलिंग एवं इको पार्क का आनंद, उठाने का अवसर मिलेगा। सड़क मार्ग से वाल्मीकिनगर जाने वाले पर्यटकों के लिए वहां जंगल सफारी, कौलेश्वर झूला ब्रिज पर कैनोपी वॉक और व्यू प्वाइंट, गंडक में नौकायन, जटाशंकर मंदिर, हाथी शेड, इको पार्क, रिवर फ्रंट पाथवे आदि का भ्रमण मुख्य आकर्षण होगा. पर्यटन के क्षेत्र में इको टूरिज्म को वर्ल्ड टूरिज्म के मैप पर लाने की तैयारी चल रही है । रिजर्व के जंगल की सैर करने आए पर्यटकों को बाघ के दीदार का अवसर मिलेगा। पर्यटकों को सैर कराने के लिए जिप्सी सफारी एवं कैंटर एवं नौका विहार की सुविधा दी गई है, जो जंगल सैर कराती है। वन विभाग के नियम के अनुरूप ही पर्यटन सीजन का संचालन किया जाएगा।

 


Create Account



Log In Your Account