गुजरात में गरजे मोदी, कहा-मैं चाय बेचता था, देश नहीं बेचा, अपने बेटे का अपमान नहीं सहेंगे गुजराती

रिपोर्ट: साभार

भुज/राजकोट : गुजरात में भाजपा के चुनाव अभियान को गति प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छ जिले के भुज में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्यों उनकी पार्टी ने पाकिस्तान में एक आतंकवादी की रिहाई की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया कि डोकलाम गतिरोध के दौरान वह चीनी राजदूत से क्यों गले मिले. भुज के बाद मोदी ने राजकोट में भी रैली की और यहां कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. 

राजकोट में मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक नयी पार्टी आयी है जो दूसरों को कोसती है और भाग जाती है. मुझे लगता था कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है और वह ऐसी राजनीति में नहीं पड़ेगी, लेकिन पिछले दो महीनों से कांग्रेस भी इसी तरह राजनीति कर रही है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस उनको इसलिए नापसंद करती है क्योंकि वह गरीब परिवार से आते हैं. उन्होंने कहा कि वह चाय बेचते थे, लेकिन उन्होंने देश नहीं बेचा.

भुज की रैली में मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, आप चीनी राजदूत से गले मिल कर खुश हैं, आप हाफिज सईद की रिहाई पर तालियां बजा रहे हैं, आप भारतीय सेना के लक्षित हमले का सम्मान नहीं कर सकते. लेकिन, आपने इस बारे में क्यूं बात की? आप चुप रह सकते थे. राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट किया था, नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, आतंकी हमले का सरगना छूट गया है. मुंबई हमले के सरगना सईद को पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा छोड़ दिये जाने के बाद राहुल ने यह ट्वीट किया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके गृह राज्य में विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच मुकाबला है. प्रधानमंत्री नौ दिसंबर को होनेवाले पहले चरण के चुनाव से पहले भुज में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने गुजराती में दिये अपने भाषण में कहा, हाल ही में एक पाकिस्तानी अदालत ने एक आतंकवादी को रिहा कर दिया. मुझे समझ में नहीं आया कि कांग्रेस के ये लोग क्यों यहां तालियां बजा रहे हैं. उन्होंने राहुल सहित कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आरोपों का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, गुजरात के इस बेटे के सार्वजनिक जीवन पर कोई दाग नहीं है. आप गुजरात आते हैं और गुजरात के बेटे के बारे में बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. राज्य के लोग आपको माफ नहीं करेंगे. विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, जब हमारे सैनिक 70 से ज्यादा दिनों तक चीनी सैनिकों से आंख से आंख मिला कर खड़े थे, उस समय आप यहां चीनी राजदूत से गले मिल रहे थे. मोदी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, आपने किसके लाभ के लिए ऐसा किया? मैं आपसे पूछ रहा हूं. उन्होंने मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और उरी में हमले का जिक्र किया और कहा कि दोनो घटनाओं में सरकार और नेता अलग होने के अलावा और क्या फर्क था.

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने उरी में हमारे सैनिकों की जान ली, हमारे सैनिक उनके क्षेत्र के अंदर गये, लक्षित हमला किया और वापस आ गये. अगले दिन एक समाचार पत्र ने कहा कि वे (पाकिस्तान में) ट्रकों में शवों को ले गये. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सितंबर 2016 में लक्षित हमले पर सवाल किया. उन्होंने कहा, वे भारतीय सेना का सम्मान नहीं कर सके, उन्होंने ऐसे सवाल किये जैसे हमारे कोई सैनिक घायल नहीं हुए? उनमें से किसी की मौत नहीं हुई? क्या आपके पास कोई तस्वीर या वीडियो सबूत है? क्या वे पाकिस्तान में मूवी की शूटिंग करने गये थे? 

प्रधानमंत्री ने कहा, जब आप किसी गरीब के घर जाते हैं और रोटियां खाते हैं, आप सुनिश्चित करते हैं कि आपकी तस्वीर ली जाये, लेकिन क्या उसका यह अर्थ है कि लक्षित हमले का फिल्मांकन किया जाये? गुजरात में दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को मतदान होने हैं और मतगणना 18 दिसंबर को होगी. प्रदेश में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं.

राजकोट में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात की माटी मेरी मां है और मैं इसका कर्ज चुकाने में जिंदगी लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि मुझ पर उछाली जा रही कीचड़ का कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कमल तो कीचड़ में ही उगता है. मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया जिसको लोग नहीं भूल सकते. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि 2001 में जब भूकंप आया था तब उन्होंने ही मोदी को को वहां भेजा और काफी कुछ सिखाया था.

पीएम ने आगे कहा कि उनसे पूछा जाता है कि वह अपने भाषणों में नेहरू का नाम क्यों नहीं लेते, लेकिन कांग्रेस खुद अपने नेता बोस और कामराज को भूल चुकी है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से खुश नहीं है और लगातार मुझ पर हमला करती रहती है, मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं सरदार पटेल की धरती से हूं, यह ख्याल रखूंगा कि गरीब को उसका हिस्सा मिले और देश को लुटने नहीं दूंगा.


Create Account



Log In Your Account