BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा में 79.76 फीसदी छात्रों ने हासिल की सफलता

रिपोर्ट: अमृता पाण्डेय

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार परीक्षा के 44 दिन बाद ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम सार्वजनिक कर दिया है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट पहली बार मार्च में जारी की गई है। एक साथ घोषित हुए तीनों संकाय का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर आया है| रोहिणी प्रकाश 473 अंक हासिल कर साइंस टॉपर बनीं है।

इस अवसर पर संवाददाता सम्मलेन कर समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 79.76 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जिसमे आर्ट्स में 76.53 फीसदी, कॉमर्स में 93.02 फीसदी और साइंस में 81.20 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है| 

दरअसल इस बार कुल 1315382 छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। कला संकाय में 425550 छात्रों ने परीक्षा पास की है जिनमे 136858 छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं| वही विज्ञान संकाय में कुल उतीर्ण होनेवाले  535110 छात्रों में से 252797 छात्र प्रथम श्रेणी में सफल हुए हैं| इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में सफल हुए कुल  59135 छात्रों में से 37260 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है|

कॉमर्स टॉपर

रैंक

नाम

कॉलेज

अंक

1

सत्यम कुमार

एस.के.आर, कॉलेज, बरबीघा, शेखपुरा

472

2

सोनू कुमार

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना

470

3

श्रेया कुमारी

प्लसटू प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल, बगहा, पश्चिम चंपारण

469

4

अंकिता कुमारी

प्लसटू सिंघेश्वर सेमिनारी पताही, पूर्वी चंपारण

467

4

सुजीत सहनी

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना

467

5

गरिमा कुमारी

गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया

466

5

शालिनी कुमारी

डॉ. एन. झा कॉलेज, बघत मनिगाछी, दरभंगा

466

 

5

स्वाती कुमारी

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना

 466

साइंस टॉपर

रैंक

नाम

कॉलेज 

अंक

1

रोहिणी प्रकाश

प्लसटू हाईस्कूल, सरबहदी, नालंदा

473

1

पवन कुमार

गवर्नमेंट, हाई स्कूल, किंजर, अरवल

473

2

सत्यजीत सुमन

प्लसटू, नीलमनि हाईस्कूल, भिरहा, समस्तीपुर

472

2

सुभंकर कुमार

प्रोजेक्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पखनाहा बाजार, पश्चिम चंपारण

472

3

मो. अहमद

प्लसटू, दुर्गा प्रसाद, हाईस्कूल कोधा, दुर्गागंज, कटिहार

471

4

अभिषेक कुमार

गुलाब मेमोरियल कॉलेज, बेतिया

470

4

गुलाम सरवर

टीएनबी कॉलेज, भागलपुर

470

4

रिषव कुमार

रामगुलाम हाईस्कूल, कन्हौली भंदसार, सीतामढ़ी

470

5

प्रिंस कुमार

नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ढोलबाजा, भागलपुर

468

आर्ट्स टॉपर

रैंक

नाम

 

अंक

1

रोहिणी रानी

 

463

1

मनीष कुमार

 

463

2

विकाश कुमार

 

460

2

माहेनूर जहां

 

460

3

हर्षिता कुमारी

 

458

3

निशिकांत कुमार झा

 

458

4

श्रेया कुमारी

 

 457

5

रोहित कुमार

 

456

5

आनंद राज

 

456

 


Create Account



Log In Your Account